बेसोली में हुआ राम मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन…..
बेसोली में हुआ राम मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन
जगदलपुर / बस्तर :- शुक्रवार को बस्तर विकासखंड के ग्राम बेसोली में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया प्रस्तावित राम मंदिर का भूमिपूजन बस्तर राजपरिवार सदस्य कमलचन्द भंजदेव व अध्यक्षता भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने किया विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान,भूषण गुप्ता,टिकेश्वरी मण्डावी उमाकांत कश्यप उपस्थित रहे।
इस दौरान राजपरिवार सदस्य कमलचन्द भंजदेव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में प्रत्येक गांव में राममंदिर का निर्माण होना चाहिए यह हमारे श्रद्धा का केंद्र है।
धर्मांतरण के अराजक तत्व समाज मे विध्वंस कर रहे हैं आपस मे समाज को विभाजन कर रहे हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति धर्मांतरण का विरोध करे जागरूक करें यह हमारी संस्कृति की रक्षा के लिये आवश्यक होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केदार कश्यप ने कहा प्रत्येक हिन्दू जन के सहयोग से सभी के गिलहरी प्रयास से राम मंदिर निर्माण होगा ।
मन्दिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेश सागर व कमलेश दीवान ने बताया कि प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण भव्य रूप से समाज के सहयोग से होगा जिसका बजट लगभग 30 लाख रुपये होगा,समिति के सदस्यों ने निर्माण में सहयोग का अपील किया है।