केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंडला और श्योपुर से रवाना करेंगे यात्रा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही पांच जन आशीर्वाद यात्राओं में तीसरी और चौथी यात्रा को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही 21 अगस्त तक चलने वाली पांच जन आशीर्वाद यात्राओं में प्रतिदिन किसी न किसी यात्रा में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे, इसके साथ ही भाजपा शासित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन केंद्रीय मंत्री या दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री यात्रा में शामिल होंगे। पार्टी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए नेताओं को लगाया गया है।
जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11.40 बजे जबलपुर विमानतल पर पहुंचेंगे। शाह यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे । और दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे तत्पश्चात यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। जहाँ वे 4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह शाम 7 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।