बूढा तालाब धरना स्थल में नहीं होगा धरना प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, यहाँ किया गया स्थानान्तरित
बूढा तालाब धरना स्थल में नहीं होगा धरना प्रदर्शन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, यहाँ किया गया स्थानान्तरित
रायपुर : राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, धरनास्थल को नवा रायपुर के तूता में शिफ्ट कर दिया गया है। इसका आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों को कई नियमों के पालन करने होंगे।
बता दें कि बूढ़ा तालाब धरनास्थल की वजह से शहर के बुढापारा, सदर बाजार ,पुरानी बस्ती के साथ मुख्य मार्गो में भारी ट्रैफिक का दबाव बन जाया करता था। धरना स्थल की वजह से वहाँ व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा था,
छोटे दुकानदारों का दिन भर का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों व पालकों के साथ आम लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि फ्यूल का खर्च उनका दोगुना हो गया है।
इसलिए कि परिवर्तित मार्ग से जाने पर उन्हे चार की जगह आठ किमी रास्ता तय कर पहुंचना पड़ रहा है। धरना स्थल तो बूढ़ापारा स्टेडियम के पास था लेकिन इसके कारण पुरानी बस्ती,
लिली चौक,लाखेनगर से लेकर सुंदरनगर और आजाद चौक, सत्तीबाजार, सदरबाजार कोतवाली चौक, सप्रे स्कूल से लेकर महिला थाना, मारवाड़ी मोक्षधाम मार्ग पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ जाता था। जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है। धरना स्थल की जगह में परिवर्तन होने से शहर के मुख्यमर्गो में अब ट्रैफिक का दबाव कम होगा।