आफत की बारिश : 24 घंटों में 19 लोगों की हुई मौत, राजधानी समेत कई जिलों के स्कूल बंद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस कारण से पिछले 24 घंटों में अलग-अलग शहरों में 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कई स्थानों पर बुरी तरह पानी भर गया है. इसे देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूल बंद है.
राहत आयुक्त कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण हुई है, जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई. हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुट जाना है. डीएम क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें. आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें. जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं. नदियों के जल स्तर की निगरानी की जाए.