छत्तीसगढ

अतिक्रमण पर निगम की कार्यवाही, हंगामे के बाद दुकान सील

 

भिलाई : जुनवानी चौक सूर्या मॉल के सामने कल शाम करीब 5 बजे रोड जाम लोगो का जमावड़ा हो गया जब अतिक्रमण पर कार्यवाही करने पहुची टीम के साथ अतिक्रमणकर्ता ने विवाद कर दिया तथा अधिकारीयों को कार्यवाही करने से रोकने के लिए आत्महत्या की धमकी देने लगे मिट्टी तेल डालकर मौत को गले लगाने की धमकी मिली, इस ड्रामे पर सैकड़ों लोग का रोड पर जमा हो गए।

भीड़ के वजह से रोड पर आवागमन बाधित प्रभावित होती देखी तथा अधिकारीयों को पुलिस को सूचना देनी पड़ी सूचना पर पहुची पुलिस विवाद करते विजय पासवान को सुपेला थाने लेकर पहुची, जिसके बाद पासवान परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुच कार्यवाही को रोकने का प्रयास करने लगी लेकिन बड़ी मसक्कत के बाद टीम ने दूकान को सील कर दिया |

जानकारी के अनुसार विजय पासवान के खिलाफ अतिक्रमण को लेकर 2015 में स्मृति नगर निवासी वी श्रीनिवास राव के द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग न्यायलय में शिकायत दर्ज करवाई जो मामला न्यायलय में विचाधीन रहा। फिर भी विजय पासवान के द्वारा बिना अनुमति भवन निर्माण के लिए अतिक्रण किया गया, बताया जा रहा है कि मामला अतिरिक्त तहसीलदार के न्यायलय में विचाराधीन होने के बावजूद और निगम के द्वारा निर्माण कार्य को रोके जाने हेतु लगातार नोटिस देने के बाद भी विजय पासवान के द्वारा पक्का निर्माण किये जाने को लेकर आज अतिरिक्त तहसीलदार, भिलाई नगर निगम जोन 1 आयुक्त राजेंद्र नायक एवं निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण की बड़ी कार्यवाही की गई, जोन 1 आयुक्त राजेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि
विजय पासवान के द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किये दुकान के सामने और दूकान के पीछे भी अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है, जिसको लेकर निगम के द्वारा कार्यवाही की गई है वही इस मामले को लेकर स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण पर कार्यवाही निगम जोन आयुक्त और तहसीलदार की टीम कल शाम जुनवानी पहुची थी, जहा विजय पासवान के द्वारा वाद विवाद की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया गया और कार्यवाही रोकने हेतु स्वयं पर मिट्टीतेल डालकर आत्महत्या किये जाने की धमकी दिया जाने लगा, विवाद की स्थिति को देखते हुए टीम के द्वारा पुलिस बल को तैनात किया गया, पुलिस ने मौके पर पहुच विवाद रोकने हेतु विजय पासवान को थाने लाया गया एवम धारा 107 और 116 के तहत कार्यवाही कर शॉप को तत्काल शील किया।

नायाब तहसीलदार किशोर वर्मा ने कहा कि गुमास्ता लाइसेंस किन्ही कारणों से निरस्त किया गया जिसके बावजूद भी यह दुकान चला रहे थे इसलिए इनकी दुकान को सील किया गया गुमास्ता लाइसेंस बनने के बाद यह फिर से अपनी दुकान का संचालन कर सकते हैं।


दुकान सील और हंगामे के बीच श्रीनिवास राव का नाम काफी उछल रहा था और उन पर पासवान फैमिली की महिलाओं द्वारा बहुत ही गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे ब्लैक मेलिंग पैसे मांगने का आरोप लगाया जा रहा था। इस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप तो लगते रहेंगे लेकिन लाइसेंस निरस्त हुआ यह शिकायत सही पाई गई इस पर कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button