छत्तीसगढ

बस्तर में नहीं जुटी भीड़ तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया दौरा कैंसिल, बोले सीएम भूपेश बघेल

बस्तर में नहीं जुटी भीड़ तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया दौरा कैंसिल, बोले सीएम भूपेश बघेल

OFFICE DESK :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर दौरा रद्द हो गया है. वह दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे. बताया जा रहा है

कि दक्षिण बस्तर सहित जगदलपुर में खराब मौसम के कारण शाह का विमान अभी तक दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका है. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने कहा कि जगदलपुर में खराब मौसम के कारण शाह का विमान दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंची हैं. वह परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेंगी।

दूसरी ओर कांग्रेस ने शाह के कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर तंज कसा है कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा की कथित “परिवर्तन यात्रा” फ़्लॉप

दंतेवाड़ा में नहीं पहुँची जनता। अमित शाह का दौरा रद्द ।

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा से गीदम तक परिवर्तन यात्रा में बीजेपी नेता रथ में ही यात्रा करेंगे. रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है. रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किये गये हैं.

परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रसारित करने का भी फैसला किया है. यानी 108 पेज की चार्जशीट की समरी शीट भी लोगों को बांटी जाएगी।

https://x.com/INCChhattisgarh/status/1701496781207380296?s=20

सीएम भूपेश ने तंज कसते हुवे कहा कि रायपुर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। देश का सबसे बड़ा थोक बाजार लगभग 1100 एकड़ में बनने जा रहा है। इसके साथ आज एरो सिटी और शहीद स्मारक का भी शिलान्यास हुआ है…

.अमित शाह आज परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा आए वहां पता चला कि भीड़ ही नहीं आ रही है तो अपना दौरा ही स्थगित कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button