संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर साहू ने चार वार्डों में किया 1.70 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि-पूजन…
संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर साहू ने चार वार्डों में किया 1.70 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि-पूजन
जगदलपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा अनूरूप हो रहे हैं विकास कार्य – रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के महारानी वार्ड ,
रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, अनूकूल देव वार्ड, एवं विवेकानंद वार्ड में 1 करोड़ 70 लाख 87 हजार रुपए के बी टी रोड़,आर सी सी नाली निर्माण, सी सी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया.
जिन कार्यों का भूमि-पूजन किया गया उनमें महारानी वार्ड क्रमांक 14 में माता संतोषी मंदिर गली चांदनी चौक से 36 क्वार्टर तक बी टी रोड़ नवीनीकरण कार्य 8.45 लाख, परितोष घर के पास आर सी सी नाली निर्माण 11.58 लाख, संतोषी माता मंदिर परिसर आर सी सी नाली निर्माण 6.95 लाख, त्रिपाठी घर से प्रकाश मूर्ति घर तक बी टी रोड़ निर्माण कार्य 8.00 लाख कुल 34.98 लाख रुपए,
रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 12 में लखमू घर से नागेश घर तक 400 मीटर आर सी सी नाली निर्माण 18.42 लाख, गट्टे घर से रुकसाना घर तक 555 मीटर सीसी रोड निर्माण 10.09 लाख, राठौर घर से मंगल राम घर तक 150 मीटर सीसी रोड निर्माण 2.99 लाख,स्कूल में 130 मीटर सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख,
शौचालय के पीछे सी सी सड़क निर्माण 3.00 लाख कुल 37.10 लाख रुपए, अनूकूल देव वार्ड क्रमांक 31 में किष्ठा दास घर से मंडल मदार घर और उमेश मिश्रा घर से बिहारी घर तक सी सी सड़क निर्माण 25.83 लाख एवं विवेकानंद वार्ड में करीम घर से हरिशंकर दिक्षित दुकान तक बी टी रोड़ निर्माण 25.51 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण 6.45 लाख रुपए एवं गुरु घासीदास वार्ड में लगभग 30 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहर का समेकित विकास किया जा रहा है गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा अनूरूप शहर में करोड़ों के विकास कार्य किए जा रहे हैं
महापौर सफीरा साहू ने कहा की विगत पौने पांच सालों में शहर के विकास की नई गाथा लिखी जा रही है नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन जी के प्रयासों से लगातार धन राशि आबंटित की जा रही है जिससे की शहर विकास की राह पर चल पड़ा है
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में जहां अपने कार्यकर्ताओं का विकास होता था आज शहर का समेकित विकास हो रहा है हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर वार्ड का विकास किया जा रहा है
इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गढबो नवा छत्तीसगढ़ की जो अवधारणा की गई है उसके अनूरूप जगदलपुर शहर का विकास किया गया है आज शहर में पुल पुलिया, सड़क, नाली,खेल मैदान, पुस्तकालय, दलपत सागर विकास की गाथा कह रहा है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, अनिता नाग,
सुशीला बघेल, पार्षद कमलेश पाठक, पंचराज सिंह, मानिक राम नाग, सुखराम नाग, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग, वेंकट राव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, मनीष बघेल, किरण गुप्ता, कार्यपालन अभियंता तिग्गा समेत नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे