रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1600 नग प्रतिबंधित कफ सीरप जप्त और एक एम०डी ड्रग्स के साथ…
रायपुर डेस्क : छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नशे के 3 तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने 1600 नशीली कफ सीरप जब्त कि है। वहीं एमडी नामक ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ईरफान खान उर्फ बब्लू, अब्दुल फहीम और मोहम्मद रिजवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके पास से नशीला प्रतिबंधित सीरप कोडिन की करीब 1600 बोतल जब्त की गई है।
सायबर सेल की नारकोटिक्स विंग को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि टिकरापारा समेत शहर के कई इलाकों में नशीली कफ सीरप चोरी छिपे सप्लाई की जा रही है। खबर पुख्ता करने के बाद पुलिस की टीम ने चौरसिया कालोनी रिज मेडिकल गली पास स्थित एक मकान पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में नशीली सीरप की एक खेप के साथ तीनों तस्कर भी मिले।
तीनों आरोपियो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो बताया कि ये प्रतिबंधित नशीला सीरप बिहार से लाते थे और रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में चोरी छिपे सप्लाई कर रहे थे। पुलिस तीनों नशे के सौदागरों से पूछताछ में जुटी है और जब्त नशीली सीरप की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताया जा रहा है। फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने तीनों नशे के सौदागरों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओ में मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।
वहीं न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में मेडिशाइन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास दोपहिया वाहन में आरोपी जय राजपाल को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।