विधायक जैन ने बुजुर्गों को माला पहनाकर किया स्वागत तो भवन में गूंज उठी तालियां…
विधायक जैन ने बुजुर्गों को माला पहनाकर किया स्वागत तो भवन में गूंज उठी तालियां
हलबा कचोरा में सीसी सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शनिवार को शहर से लगे हलबा कचोरा में सीसी सडकों समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में बुजुर्गों को माला पहनाकर जब उन्होने उनका स्वागत किया तो भवन ग्रामीणों की तालियों से गूंज उठा।
संबोधन से पहले लगवाया जयकारा
सामुदायिक भवन में संबोधन देने से पूर्व संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने दुलार देई, गंगादेई, दंतेश्वरी माता समेत अन्य ग्राम देवी- देवताओं का जयकारा लगवाया। राज्य सरकार के द्वारा पिछले चार साल में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जयकारा भी लगवाया।
केंद्र की भाजपा सरकार के समय मंहगाई चरम पर होने की बात कहते कांग्रेस को फिर से आशीर्वाद देने की अपील की। कोरोना काल में कांग्रेस जनों के द्वारा की गई सेवाओं का भी स्मरण करवाया। भूपेश है तो भरोसा है, का नारा भी लोगों से लगवाया। कांग्रेस व भूपेश सरकार पर भरोसा रखने की वजह भी बताई।
कांग्रेस के समय हुआ विकास
पूर्व उप सरपंच दिनेश सिंह ने कहा कि हलबा कचोरा का समग्र विकास कांग्रेस शासनकाल में हुआ था। उन्होने कहा कि प्रस्तावित सड़क से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी।
सरपंच प्रकाश नाग ने कहा कि विधायक रेखचंद जैन ने कभी भी गांव के लोगों को निराश नहीं किया है। सहज, सरल छवि के साथ उनकी सर्व सुलभता के कारण आगामी चुनाव में भी इस ग्राम पंचायत का सहयोग कांग्रेस को मिलता रहेगा।
भाजपा के 15 साल बनाम कांग्रेस के 5 साल के शासन को लोग देख रहे हैं। विधायक जैन जब भी गांव में आए हैं, कुछ न कुछ अवश्य दिया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन, विद्याधर जीराम ने भी संबोधित किया।
7.61 लाख से बनेंगी सड़कें
हलबा कचोरा में जीत घर से जागेश जीराम घर तक, तुलाराम घर से जागेश जीराम घर तक तथा सोनूराम घर से गायत्री मंदिर तक तीन सीसी सडकों का निर्माण 7.61 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
सामुदायिक भवन में लोकार्पण समारोह पश्चात आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन, सरपंच प्रकाश नाग, धूरगूड़ा सरपंच दुर्गा ऊद्दे, आड़ावाल सरपंच जयंती कश्यप, विद्याधर जीराम, पूर्व उप सरपंच दिनेश सिंह, राजेश राय, उप सरपंच लोकनाथ कश्यप, वृंदा साहू, लक्ष्मीनारायण, जयकांत जीराम,
कुंती कश्यप, पीलादास, चैतू जीराम, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पंच कुंती कश्यप, रामदास कश्यप, गायत्री, दिव्या कश्यप, रमेश सोनवानी, लक्ष्मी गोयल, रयमति, पीला दास, लौंग सिंग, रामदास पुजारी, नरसिंग जीराम, रसिलाल कश्यप, तिलक भारती, लखीराम भारती,
पवन समरथ, सुषमा यादव, लक्ष्मीनारायण बघेल, शंकर देवांगन, राजीव रंजन देवांगन, लखी भारती, विकल बघेल, तुलावती जीराम, रुक्मणी बघेल, हिना कश्यप, महेन्द्री कश्यप, मनीष जीराम, मालती गोयल, श्यामलाल कश्यप आदि समेत ग्रामीण, राजीव युवा मितान क्लब सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन विजय सिंह ने किया।