हीराखंड, राउरकेला और पैसेंजर ट्रेन नौ जनवरी तक नहीं आयेंगी जगदलपुर……
हीराखंड, राउरकेला और पैसेंजर ट्रेन नौ जनवरी तक नहीं आयेंगी जगदलपुर
जगदलपुर :- केके रेललाइन में कोरापुट और मनाबार के बीच तथा केआर रेललाइन पर कोरापुट से दुमड़ीपुट सेक्शन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।
इसके कारण बस्तर तक आने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुल तीन रूट पर ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। जिससे 07, 08 और 09 जनवरी तक सभी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ईको रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18447 भुवनेश्वर से चलकर जगदलपुर तक आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस को कोरापुट बी केबिन और ए केबिन मनाबार की ओर से डाइवर्ट किया गया है।
इसी तरह 18005 हावड़ा से चलकर जगदलपुर तक आने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को कोरापुट में बी और ए केबिन मनाबार की ओर से डाइवर्ट किया गया है। 18107 राऊरकेला. जगदलपुर एक्सप्रेस को भी कोरापुट में ही बी और ए केबिन मनाबार की ओर से डाइवर्ट किया जाएगा।
ईको रेलवे मंडल मुख्यालय वाल्टेयर के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक आने वाली
पैसेंजर अरकू में और किरंदुल से चलकर वाल्टेयर जाने वाली पैसेंजर ओडिशा के जैपुर रेलवे स्टेशन में रोक दी जाएगी। वाल्टेयर से आने वाली ट्रेन अरकू से वापस लौट जाएगी, जबकि किरंदुल से चली ट्रेन जैपुर से लौटेगी।