छत्तीसगढ
आज बाबा हजरत शेख फरीद मस्त अली शाह का उर्स मुबारक मुश्लिम कब्रिश्तान जगदलपुर में मनाया जा रहा है……
आज बाबा हजरत शेख फरीद मस्त अली शाह का उर्स मुबारक मुश्लिम कब्रिश्तान जगदलपुर में मनाया जा रहा है
उर्स मुबारक के मोके पर कमेटी के सभी सदस्य व् युवा मुस्लिमो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है
जगदलपुर :- उर्स के मौके पर रविवार शाम 5:00 दरगाह शरीफ में चादर पेश किया जाएगा वह शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:30 तक आम लंगर का भी इंतजाम रखा गया
जमात ए रजा मुस्तफा उर्स कमेटी व कब्रिस्तान कमेटी ने इस उर्स मुबारक के मौके पर कमेटी के मेंबर इमरान खान, रशीद खान ( पार्षद ), नासिर कुरेशी, शाबन खान, इलियास खत्री, लाल मोहम्मद अयूब खान, कयूम खान सरू भाई, शहीद कुरैशी, हाजी इदरीश (पप्पू) जुनेद रजा, आबिद अहमद, ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया !