छत्तीसगढ

मुरारीपारा बड़ेबेंदरी एवं बाजारपारा कोंडागांव ने लिया हिस्सा बस्तर लोक नृत्य, बस्तर छेरछेरा एवं कारगिल विजय पर दी प्रस्तुति…..

मुरारीपारा बड़ेबेंदरी एवं बाजारपारा कोंडागांव ने लिया हिस्सा बस्तर लोक नृत्य, बस्तर छेरछेरा एवं कारगिल विजय पर दी प्रस्तुति

OFFICE DESK :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय कब – बुलबुल उत्सव का आयोजन दिनांक 1-2- 2023 से 3/2 /2023 तक तीन दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी अभनपुर, रायपुर में आयोजित किया गया था।

जिसमें राज्य भर से कोंडागांव जिले के कब -बुलबुल के अलावा मुख्य रूप से रायपुर ,कोरबा, बालोद ,धमतरी, गरियाबंद, कोरिया एवं मुंगेली जिले के कब- बुलबुल टीम, कब- मास्टर एवं फ्लॉक,लीडर सहित लगभग 160 प्रतिभागी आयोजन में शामिल हुए।

जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड संरक्षक एवं जिला कलेक्टर दीपक कुमार सोनी, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट बंगाराम सोडी, जिलाध्यक्ष राजेश नेताम,जिलाआयुक्त स्काउट अशोक पटेल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव ,जिला सचिव चमनलाल सोरी,

विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी ,बीआरसी रामलाल नेताम, संकुल प्राचार्य शिवकुमार तिवारी, संकुल समन्वयक उमेश भारती के मार्गदर्शन में एवं कब मास्टर पवन कुमार साहू प्राथमिक शाला मुरारीपारा, फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागाँव के नेतृत्व में कब सेक्शन मुरारी पारा से हर्षवर्धन,

मौसम ,प्रियांशु, अंशु ,ज्ञानेश्वर एवं गोविंद तथा बुलबुल सेक्शन बाजारपारा कोंडागांव से कुमारी मनीषा, आभा, समृद्धि, ओजस्वी आरुषि और काव्या ने राज्यस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सा लिया।

इस उत्सव में सभी जिले के कब- बुलबुल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।जिसमें कोंडागांव जिला कब सेक्शन मुरारी पारा की ओर से बस्तर छेरछेरा एवं कारगिल विजय पर प्रस्तुति दिया ।

तथा शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा बुलबुल टीम की ओर से बस्तर लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया ।गया ।इस अवसर पर समस्त प्रतिभागी कब -बुलबुल टीम, कब- मास्टर एवं फ्लॉक लीडर को गिफ्ट भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय इस तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से जिले में कब- बुलबुल का विस्तार होगा, वही छात्र-छात्राओं में राज्य के दूसरे क्षेत्र के संस्कृति को देखने एवं सीखने को मिलेंगे। तथा समाज एवं देश के निर्माण में आने वाले समय में कब – बुलबुल अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button