बाइक की दीवानगी में बन गए चोर, तीन शातिर पकड़ाए……
बाइक की दीवानगी में बन गए चोर, तीन शातिर पकड़ाए
दुर्ग। भिलाई नगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ने में सफलता पाई है, जो बाइक को अपनी पसंद के मुताबिक चोरी करता था। इसके बाद उसमें घूमता था। जब उसका दिल किसी नई बाइक पर आ जाता था तो वो उसे चोरी कर लेता था।
इतना ही नहीं जो बाइक पसंद नहीं आती थी उसका पेट्रोल और बैट्री निकाल कर लावारिस छोड़ देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक जब्त किया है।
टीआई राजेश साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुपेला क्षेत्र का रहने वाला विवेक गजभिये (20 वर्ष) बाइक चोर गिरोह संचालित करता था। उसके साथ दो नाबालिग लड़के हैं।
वो लोग आए दिन मोटर साइकिल बदल बदल कर घूमते हैं। इतना ही नहीं वह कई बाइक को बेच भी चुके हैं। अभी विवेक नाम का आरोपी एक बाइक लेकर उसके लिए भी सिविक सेंटर में ग्राहक तलाश रहा है।
उसकी बाइक में नंबर भी नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके विवेक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर बाइक चोरी करना और उन्हें बेचना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।