मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
भोपाल। सागर जिले की खुरई में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने अपने सभी संकल्प पूरे किए हैं। भाजपा सरकार ने संकल्प लिया था कि राम मंदिर बनायेंगे। यह संकल्प अब पूरा होने की ओर है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। चाहे 370 हटाने की बात हो या श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने की बात, भाजपा ने अपने सभी संकल्प पूरे किए हैं।
कांग्रेस के ठगबंधन से सावधान रहें
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का जो ठगबंधन है, उससे सावधान रहने की जरूरत है। ठगबंधन में शामिल कई नेता सनातन धर्म पर हमले कर रहे हैं। वो सनातन को बीमारी बताकर उसे खत्म करने की बात करते हैं। श्री धामी ने कहा कि सनातन को खत्म करने बड़े-बड़े औरंगजेब आए और चले गए, लेकिन सनातन को नहीं मिटा सके। उन्होंने कहा कि ठगबंधन के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहे हैं, इसलिए उन्हें ‘भारत’ शब्द से चित्र है।
भोपाल से बीना-खुरई सागर तक कॉरिडोर बनेगा
सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुरई में अस्पताल की क्षमता 150 बिस्तर की करने की घोषणा की। बरोदिया में कॉलेज और बांधवी में आईटीआई शुरू करने की भी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के बीना में पेट्रोलियम कांपलेक्स से 2,15000 बच्चों को रोजगार मिलेगा। भोपाल से बीना-खुरई-सागर तक इंडिस्ट्रयल कॉरिडोर बनाया जाएगा। सरकारी जमीनों को उद्योगों की स्थापना के लिए देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां के युवाओं से अपील करता हूं कि तुम भी इंडस्ट्रीज लगाओ और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत तुमको लोन मिलेगा, इसकी गारंटी हम लेंगे और ब्याज के लिए सब्सिडी भी देंगे।