Breaking News

सिविक एक्शन प्रोग्राम : पुजारी कांकेर में ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक सामग्री

कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल

सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन द्वारा पुजारी कांकेर में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ जितेंद्र यादव, और जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ आर रामाकृष्णा, उपनिदेशक आईटीआर संदीप बलगा सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री जैसे कि साइकिल, कम्बल, कपड़े, चप्पल, बर्तन, पानी के ड्रम, मनोरंजन हेतु टेलिविजन तथा खेलकूद सामग्री वितरित की गई। साथ ही, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया और जरूरतमंद ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में पुजारी कांकेर सहित तमिलभट्टी, कस्तूरी पाड़ से 400 से ज्यादा ग्रामीण शामिल हुए और जिला प्रशासन और सीआरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button