देश

गोपालगंज में भारत बंद के दौरान स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश 

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां उपद्रवियों ने शहर में आगजनी कर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जब बच्चों से भारी स्कूली बस मौके से गुजरी, तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बस को रोककर उसमें आग लगाने की कोशिश की। हालांकि गोपालगंज पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण  उपद्रवी आग लगाने में सफल नहीं हुए। 
एसपी की ओर से ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज में भी भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था। यहां जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। कुछ उपद्रवी शहर के अरार मोड़ के पास आगजनी कर विरोध जता रहे थे। इस दौरान बच्चों से भारी स्कूली बस जैसे ही मौके पर पहुंची। वैसे ही कुछ उपद्रवी बस को रोक कर उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगे।

Related Articles

Back to top button