दीवार गिरने से कोंटा निवासी कि आंध्र प्रदेश में हुई मौत…
सम्यक नाहटा, सुकमा :- सुकमा क्षेत्र में घंटे भर तेज बारिश…
सुकमा जिले में गुरुवार की शाम को अचानक मौसम खराब होने के साथ जमकर तेज बारिश हुआ घंटे भर से अधिक देर तक तेज बारिश होती रही
वहीं बारिश का असर पूरे जिले भर में देखने को मिला कोंटा में अचानक मौसम बदलने से बारिश व तेज अधेड़ की चलती पेड़ गिर गए साथ बिजली व्यवस्था भी कई घंटे बाद ही था।
वही सुकमा जिला मुख्यालय में करीब 1 घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई इसके अलावा गादीरास क्षेत्र में भी बारिश हुई अचानक बारिश होने से तापमान में गिरावट आई।
वहीं कोंटा ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक की सीमावर्ती राज्य आंध्रप्रदेश में आंधी तूफान की वजह से सुब्बागुड़ा गांव में एक मकान की दीवार शिक्षक की ऊपर गिरने से शिक्षक जगत नायडू की मौत हुई वहीं शिक्षक कोंटा के रहने वाली थे, जो माध्यमिक शाला सिंगारम में पदस्थ थे।