छत्तीसगढ

चोरी का मोबाइल बेचने तलाश रहा था ग्राहक,पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा…

 

 

भिलाई।  नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना अवनी की संयुक्त कार्यवाही।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरेराम ठाकुर जो शर्मा कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे रहता है उसने थाना छावनी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दिनांक 05.03.2023 की रात्रि अपने घर पर अपना फोन सोने से पहले अपने पास रखकर सोया सुबह उठने पर उसका की पैड मोबाईल एवं उसके बेटे का एड्रायड मोबाईल व पैंट में रखे 2000 नगदी रकम कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर चला गया।

इसी प्रकार दिनांक 23-24. 02.2023 की दरमियानी रात्रि को प्रार्थी संतोषी पारा निवासी श्रीमती रेखा निषाद ने भी मामला दर्ज कराया था कि वे अपने घर में सो रहे थे तभी किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं एड्रायड मोबाईल चोरी कर ले गया। इस सभी प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव  के द्वारा नकबजनी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी)  आशीष बंछोर, उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थाना पुरानी भिलाई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। चोरी के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर अपने पास चोरी किया हुआ विवो कंपनी का मोबाईल रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना की तस्दीक करते हुए लीलाधर निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर से तथ्यनात्मक पूछताछ करने पर छावनी क्षेत्र के दो घरों पृथक-पृथक क्रमशः शर्मा कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे एवं संतोषी पारा चौहान आटा चक्की के पास नकबजनी की घटनाओं को करना स्वीकर किया।

आरोपी की निशानदेही पर 02 नग एंड्रायड वीवो कंपनी की मोबाईल, 01 नग की पेड़ मोबाईल, 03 नग सोने के मंगलसूत्र लॉकेट, 01 नग सोने का टॉप्स, 01 नग नाक की पुल्ली एवं 05 जोड़ी चांदी की बिछिया जुमला कीमती 70,000/- बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से सउनि अशोक यादव, प्र. आर. मुरली कश्यप एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्र. आरक्षक सत्येन्द्र मरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, भावेश पटेल, नितिन सिंह, राकेश अन्ना, डी प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही

नाम गिरफ्तार आरोपी :-

01. लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर पिता मुन्ना लाल निर्मलकर उम्र 18 साल निवासी मिलन चौक चन्द्रभूषण आटा चक्की के पास कैम्प 02 भिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button