छत्तीसगढ

मौसम खराब, छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी…..

सम्यक नाहटा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दोपहर तेज धूप के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ के कई इलाकों में अगले चार घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कोरबा,

मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बस्तर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बीजापुर में अंधड़ के साथ बारिश शुरु हो चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. एक द्रोणिका मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है और इस वजह से आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है.

गुरुवार रात को रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर के अलावा, सरगुजा, बलरामपुर ,जशपुर ,पेंड्रा रोड, बिलासपुर ,कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ ,मुंगेली ,कवर्धा ,बेमेतरा और इससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button