छत्तीसगढ

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक करपावंड में खुला एटीएम, किसानों को मिलेगा राहत-लखेश्वर बघेल…..

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक करपावंड में खुला एटीएम, किसानों को मिलेगा राहत-लखेश्वर बघेल

जगदलपुर / करपावंड : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा करपावंड में सहकार से समृद्धि ATM का बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा लोकार्पण किया गया

कार्यक्रम स्थल पहुंचने के उपरांत ही छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत के पश्चात सभी किसानों एवं कर्मचारीयों को शुभकामनायें दी

बघेल ने कहा की सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों को आर्थिक रुप से मजबूती बनाती हैं क्योंकि वे उन्हें जीवन की अनिश्चितताओं का सामना करने में मदद करती हैं और परिवार को वित्तीय कठिनाइयों से ऊपर उठने में मदद करती हैं

जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित अंतर्गत करपावंड स्थित शाखा में सहकार समृद्धि एटीएम मशीन स्थापित की गयी है जिसका विधिवत संचालन प्रारंभ कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के किसानों ,अमानतदारो सहित ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिला है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार शाखा करपावंड में सभी किसानों एवं अमानतदारो को प्रतिदिन एटीएम द्वारा पैसा भी वितरण किया जा रहा हैं साथ ही साथ बैंक अपने ग्राहको को मोबाईल बैंकिग का उपयोग के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे है

नोडल अधिकारी परीलक्षीत तिवारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि शाखा पलारी के कुल अमानतदार 10995 के साथ-साथ अन्य किसानों को एटीएम से त्वरित राशि निकाने का लाभ मिलेगा

इससे निश्चित ही इन लोगों के समय मे बचत होगा शाखा करपावंड में एटीएम मशीन लगने से किसानों की भीड कम हो जायेगी और साथ ही साथ किसानों को अपने खर्च के हिसाब एटीएम कार्ड के माध्यम से राशि निकाल रहे है

एटीएम के परिचालन से विकासखण्ड बकावंड के अन्तर्गत शाखाएं करपावंड-मूली, मटनार, सौतपुर, सानदेवड़ा, सोनपुर के अमानतदारो को भी लाभ मिल रहा है एटीएम से पैसा निकालने पहुँचे किसान कमलू नेताम ने बताया कि पहले हमें पैसा निकालने के लिए घण्टो इंतज़ार करना पड़ता था

पर अब एटीएम लगने से दो मिनट में पैसा मिल जा रहा है इसके लिए उन्होंने सहकारी बैंक के प्रति आभार प्रकट किया गौरतलब है की बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के प्रयासों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अधिक से सुविधाएं एवं बैकिंग विस्तार के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों में एटीएम प्रारंभ करवाने का प्रयास किया जा रहा है

जिसमें मौजूद रहे उत्तम नाइक, कमल नेताम,भगत राम, घनश्याम नाग, मंगड़ू, सामो राम, अर्जुन पांडे, बद्रीनाथ जोशी, जयमन देवांगन, राजेंद्र, अनुज गुप्ता,राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, बुदरू राम, आरन राम,तुला राम, परीलक्षीत तिवारी, अनंत भद्रे, महेश देवांगन सूदराम, मदारीलाल, बच्छीप्रसाद, मोतीलाल, भुवमती सेठिया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button