छत्तीसगढ

जगदलपुर रावघाट रेल लाइन की मांग पर 9 मई महाबंद स्थगित….

जगदलपुर रावघाट रेल लाइन की मांग पर 9 मई महाबंद स्थगित….

जगदलपुर : चेम्बर सभागार में रेल आंदोलन समिति की आहूत विशेष बैठक में आगामी 9 मई के महाबंद को निर्मित नई परिस्थितियों पर विचार किया गया आये विचारों के साथ अन्य जिलों के लोगों से चर्चा उपरांत इसे फिलहाल स्थगित किया गया है, भविष्य में इस कार्य की गतिविधियों के मद्देनजर आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।

बस्तर रेल आंदोलन समिति, बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स और सर्व समाज के पदाधिकारियों व सदस्य ने भाग लिया, बठक में उपस्थित सदस्यों में से अधिकांश ने अपना मत प्रकट करते हुए

कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बाद रेलमंत्री जी ने ट्वीट में रावघाट एंव जगदलपुर का नया DPR कार्य आगामी जुलाई तक समय सीमा में कम्पलीट करने की घोषणा वाले संदेश से जाहिर होती है कि रेलमंत्री ने पुनः बस्तरवासियों की दशकों पुरानी मांग को संज्ञान लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

चूंकि बंद का आव्हान इन्ही रावघाट जगदलपुर विस्तार की मांग को लेकर थ इसलिए समय सीमा में कार्य प्रारम्भ करने को लेकर आए संदेशों के मदेनजर बंद को स्थगित किये जाने का सर्वसम्मिति से निर्णय सभी पक्षों से चर्चा उपरांत लिय गया ।
बस्तर रेल आंदोलन ने नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव बस्तर जिले के आंदोलन में सहयोगी रहे व्यापारी संगठनों सहित समस्त जनों प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है

समिति आने वाले समय में इस मांग के साथ बस्तर में रेल आंदोलन विस्त से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखेगी, समय सीमा में कार्य आरम्भ नहीं हुआ तो जनता के साथ सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों का भी सहयोग प्राप्त करने और जनजागृति अभियान का संचालन करते रहेगी। कल सम्पन्न बैठक में अभिमत देन वालों में पदमश्री धर्मपाल सैनी , दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, किशोर पारख, संपत झा. पंकज सिंघल, विमल बोथरा, सुनील दण्डवानी,

किशोर दुग्गड़, रोहित बैस, अनिल सामत, विनोद सिंह, टी.के. शर्मा, जगदीश भूरा, मनीष गुप्ता, भवर बोथरा, एन आर कर, सुरेश यादव, शंकरलाल गुप्ता, संजीव शर्मा, उमाशंकर झा, कुभसिंह मेडतिया, विनोद पांडे, बी. एल. ग्वाल कमल राम यादव, यशवर्धन राव, धनराज टंडन, एम.डी बघेल, पी.एल. टावरे, नोयल पुरूषोत्तम सुश्री उर्मिला आचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button