छत्तीसगढ

महिलाओं ने तिलक लगाकर विधायक जैन की आरती उतारी…..

महिलाओं ने तिलक लगाकर विधायक जैन की आरती उतारी

जगदलपुर : भेजापदर के मां भंडारिन जात्रा एवं माता बाज़ार में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

मेला समिति को सौंपा एक लाख रुपये का चेक

ब्लॉक के सुदूर स्थल पर बसे भेजापदर गांव में गुरुवार को मेला का आयोजन हुआ। मेला में सम्मिलित होने पंहुचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का महिलाओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

जैन तथा उनके साथ पहुंचे कांग्रेस नेताओं को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई। जैन के आगमन से प्रफुल्लित ग्रामवासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।

गुड़ी पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने भक्ति भाव से माता तेलंगनी, हिंगलाजिन तथा माता भंडारिन देवी की पूजा- अर्चना की। विभिन्न ग्रामों से आए देवी- देवताओं, डोली, छत्र तथा लाट आदि का मान- सम्मान भी किया। तत्पश्चात जैन ने उनके साथ बाज़ार परिक्रमा भी की।

इस दौरान जैन के साथ इंद्रावती विकास प्राधिकरण सदस्य महेंद्र, सियाराम नाग, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, घनश्याम, भेजापदर सरपंच बुधसन, शोभाराम नाग, रामधर, गेनवा, कामदेव कश्यप, कार्तिक पुजारी, पदलाम, मन्नू पुजारी, संपत, सुखदेव, रूपधर, राजकुमार, हरि,

पदम सिरहा, जयराम, नरसिंग, सननाथ, कमलोचन, मधु सिरहा, गददा सिरहा, सुखमन पंच, गऊराम पंच, लक्षमण, राजेन्द्र पटेल, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग, सुरेन्द्र झा, संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। विधायक जैन ने मेला समिति को वार्षिक मेला मड़ई के लिए एक लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

मेला- मड़ई के लिये एक- एक लाख रुपये का चेक सौंपा

बुधवार को जगदलपुर ब्लॉक के चोकावाडा मे मेला- मड़ई एवं खेलकूद के लिये एनएमडीसी के सीएसआर मद से प्राप्त 1-1 लाख रूपये का चेक सरपंच तथा सचिव को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तथा छग राज्य मत्स्य कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद ने सौंपा। इस दौरान सरपंच बैद्यनाथ नाग, उप सरपंच डमरू समेत, सचिव भगत सेठिया, विनोद कुकड़े, विजय सिंह समेत अन्य जन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button