छत्तीसगढ

बिजली संकट पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा,किया विरोध प्रदर्शन…..

बिजली संकट पर भाजयुमो ने खोला मोर्चा,किया विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर : रैली निकाली विद्युत दफ्तर पहुंचे कार्यकर्ता, ज्ञापन सौंप दिया अल्टीमेटम

कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों से गहराया बिजली संकट- रुपसिंह मण्डावी

भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ का झूठा वादा कर बिजली ही गायब कर दी – संतोष बाफना

बिजली समस्या से जनता परेशान, निदान न होने पर तेज होगा आंदोलन अविनाश श्रीवास्तव

अघोषित बिजली कटौती व रोजाना बिजली बंद होने की समस्या से परेशान हो चुकी जनता की आवाज बन कर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,

भाजयुमो कार्यकर्ता रैली निकाल कर विद्युत मण्डल के दफ्तर पहुंचे और नारेबाजी कर बिजली की समस्या का समाधान करने कहा। भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। विद्युत विभाग के ईई श्री अग्रवाणी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।

सीरासार चौक के समीप पूर्व सांसद स्वर्गीय बलीराम कश्यप की प्रतिमा के समक्ष आज दोपहर 12 बजे एकत्र होकर भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने तपती दोपहर में विरोध प्रदर्शन किया व रैली निकाली।

भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद बीते चार सालों से प्रदेश में बिजली का संकट बना हुआ है। बिजली बिल हाफ करने का झूठा वादा करने वाली भूपेश सरकार ने बिजली ही गायब कर दी है।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि बिजली संकट अत्यंत गंभीर समस्या बन गया है, छोटा बड़ा हर व्यक्ति इससे परेशान है। कांग्रेस सरकार की नकारा कार्यप्रणाली का यह परिणाम है। जिसको लेकर विरोध दर्ज किया गया है।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने सौंपे ज्ञापन में कहा गया है। विद्युत विभाग द्वारा इस समस्या को समय पर दूर न करने पर तीव्र आंदोलन किया जायेगा। कांग्रेस की भूपेश सरकार नकारात्मक रवैया जनता के समक्ष उजागर हो गया है।

आज विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से बैदुराम कश्यप,राजाराम तोड़ेंम,योगेंद्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा,रामाश्रय सिंह,वेद प्रकाश पांडे,नरसिंह राव,बाबूल नाग,आलोक अवस्थी,बृजेश भदोरिया, नारायण बिसाईं,राजेश श्रीवास्तव,मनोहर दत्त तिवारी,वेदांत दीक्षित,विक्रम यादव,राजपाल कसेर,दिगंबर राव,खेमसिंग देवांगन,मोती राम बघेल,

संतोष त्रिपाठी,रूपेश जैन,अतुल सिम्हा,रिंकू पांडे,श्रीपाल जैन,शशिनाथ पाठक, शशि रथ,श्रीनिवास रथ,सुनील दास,गोदावरी साहू, सुधा मिश्रा,महेश्वरी ठाकुर,कुसुम परिहार,त्रिवेणी रंधारी,आशा यादव,नीलम यादव,जयराम दास,लक्ष्मण झा,अभिलाष यादव, पंकज आचार्य,रमन चौहान,पिंटू साव,विनोद पांडे,

गणेश नागवंशी,चंद्रकांत भंडारी,यजुवेंद्र सिंह,सुप्रियो मुखर्जी,कृष्णा निषाद,सुरेश कश्यप,रैदू नाग,रुपेश समरथ,विकास सीकदार,शिरीष मिश्रा,आलेख राज तिवारी,विनय राजू,अनिमेष सिंह चौहान,अमित रामटेके,पृथ्वी सिंह,सूरज मिश्रा,राज पांडे,योगेश पानीग्राही,पवन गुप्ता,पूशांत राय,निहाल तिवारी,मनोज गुप्ता आदि सहित कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button