मंत्रों के बीच मालीडीपा के पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता…
मंत्रों के बीच मालीडीपा के पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता
रायगढ़ : मालीडीपा युवा क्लब के तत्वाधान मे वार्ड न.48 मे हर साल की भाती मंगलवार का सूरज गणपति की स्तुति के मंत्रोच्चार के साथ उदय हुआ।
गणेश चतुर्थी पर शहर के वार्ड न.48 मालीडीपा के पंडाल मे विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की गई। मालीडीपा युवा क्लब के द्वारा गणपति स्थापना के लिए एक भव्य पंडाल बनाया गया हैं।
गणेश की स्थापना के साथ ही पूरा वार्ड भगवान विघ्नहर्ता की भक्ति में डूब गया है। बच्चे व युवाओं में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मगलवार को शहर में कई स्थानों पर पंडाल लगाकर मूर्ति स्थापना की गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने भगवान गणेश को स्थापित कराया। अधिकांश जगहों पर स्थापित गणेश की प्रतिमा पूरे 5 दिनों के लिए है। वहीं कई लोगों ने ढ़ाई व पांच दिनों के लिए गणपति की स्थापना की है।
कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी विघ्नहर्ता को स्थापित किया। मुख्य रूप से वार्ड न. 48 मे गणपति के लिए भव्य पंडाल बनाए गए हैं। विविध मोहल्लों व विविध समिति के सदस्यों ने मिलकर भव्य पंडाल में गणेश की प्रतिमा स्थापित की गणपति स्थापना के बाद अब सुबह शाम आरती में शामिल होने के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी।
मालीडीपा युवा क्लब के सभी सदस्यों की मुख्य भूमिका है आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
दूसरा दिन बुधवार = शाम खिचड़ी व 8 बजे भजन सांध्या
तीसरा दिन गुरुवार = शाम खीर व झमा झम डांस कार्यक्रम
चौथा दिन = दोपहर 12 बजे से महा भंडारा
पांचवे दिन = मूर्ति विसर्जन शाम 3 बजे से
सभी वार्ड वासियो से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या मे आकर पुण्य के भागी बने.