अखिल भारतीय परिसंघ जिला अध्यक्ष के द्वारा कलेक्टर को आवारा पशुओं के लिए सौप गए ज्ञापन की अनदेखी के कारण हुई घटना…
अखिल भारतीय परिसंघ जिला अध्यक्ष के द्वारा कलेक्टर को आवारा पशुओं के लिए सौप गए ज्ञापन की अनदेखी के कारण हुई घटना
जगदलपुर : आवारा पशु के प्राणघातक हमले से बची बुजुर्ग महिला की जान
नगर निगम के खोखले दावों की पोल खुल गए
आवारा पशुओं के नगर निगम द्वारा पकड़ कर काजीहाउस ले लाने की बात अगर सच होती तो सड़को पर आवारा पशु नही होते
सड़को पर आवारा पशुओं का जुंड लगता दुर्घटना का कारण बनता है आज फिर आवारा पशु के हमले से एक बुजुर्ग महिला अपनी जान गवा बैठती लगभग 70 वर्षी महिला पर आवारा पशु के हमले से से गंभीर चोट आई है
महिला अपना इलाज कराने में असमर्थ है इस परिस्थिति में इलाज का खर्चे कोन उठाएगा ये भी गंभीर सवाल है की इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला को को जान गवाना न पड़े
अखिल भारतीय परिसंघ के द्वारा लगातार नगर निगम को आवारा पशु के लिए सचेत कराया गया है फिर भी अनदेखी का नतीजा बुजुर्ग के उपर आवारा पशु का हमला हो गया
अखिल भारतीय परिसंघ नगर निगम से अपील करता है की आवारा पशुओं को सड़को गलियों से जल्द से जल्द हटाया जाए और पशु पालकों पर आर्थिक करवाही करे जिससे कोई भी पशु पालक सड़को पर अपना पशु नही छोड़े जिससे कोई अनहोनी घटना न हो
बुजुर्ग महिला की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण नगर निगम से निवेदन किया जाता है की बुजुर्ग महिला के इलाज का खर्च नगर निगम के द्वारा किया जाए
विनित :-
अखिल भारतीय परिसंघ
जिला अध्यक्ष सतीश वनखड़े