सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र के विकास का परिणाम अब सामने आने लगा है – रेखचंद जैन
सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र के विकास का परिणाम अब सामने आने लगा है – रेखचंद जैन
जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
परदेसिन माता की जयघोष के साथ 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित माता गुड़ी का लोकार्पण किया एवं 10 लाख 42 हजार रुपए की लागत से सोनमती घर से जयदेव घर तक बनने वाले 260 मीटर सीसी सड़क का भूमि-पूजन किया
दरभा पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं एवं ग्रामीणों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल रहा है और हमारी सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज दरभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है
दरभा में पुल , पुलिया,सी सी सड़क,आर सी सी नाली,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल,माता गुड़ी जीर्णोद्धार, पेयजलापूर्ति कार्य किया गया है जिससे की आज इस क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है
और हर व्यक्ति एक ही नारा लगा रहा है ” भूपेश हैं तो भरोसा है ” उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती सरकार में यह क्षेत्र उपेक्षित था तथा विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ था पर हमारी सरकार बनाने के बाद विकास के जो कार्य किए गए हैं उससे लोगों का कांग्रेस सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, सरपंच दरभा शिवा नाग,माटी पुजारी बुधराम नाग, माटी पुजारी भीमा,माहंगू पुजारी,फगनू पुजारी, रामनाथ पुजारी,राजू यादव,बावडू यादव,माहरू,रामधर सिरहा, आयता नाग,गंगू पुजारी,रामनाथ, दिलिप यादव,
युवा मितान सचिव रिंकू महादेव नाग सांसद प्रतिनिधि,जयदेव नाग लेम्पस अध्यक्ष पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,विक्की निषाद,गौरव तिवारी , गणेश सोनी,राजेश दास,प्रभु कश्यप,
चक्रधर कश्यप, मनीष सिंह बघेल,सुखमन नाग,मूरोराम कश्यप, दिलिप नाग, तरुण ठाकुर, कमलेश नाग,राजू यादव ,कैलाश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे