छत्तीसगढ

शहरी क्षेत्र के साथ हमारी सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के का विकास – रेखचंद जैन

  • विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील दरभा क्षेत्र में 77 लाख 95 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
  • ग्राम पंचायत नेगानार, कामानार, तीरथगढ़, मावलीपदर, केशापुर, चिंगपाल, छिन्दबहार, ककनार एवं कोयनार में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य, सी सी सड़क निर्माण, बोर खनन कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जगदलपुर डेस्क : जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम पंचायत नेगानार में बोर खनन कार्य दुलारदेई माता मंदिर के पास लागत 1.33 लाख, कामानार बोर खनन कार्य धुरवापारा लागत 1.33 लाख, तीरथगढ़ सी सी सड़क निर्माण कार्य करकापारा में सोला घर से इतवारी घर तक 200 मीटर लागत 7.88 लाख, मावलीपदर में सी सी सड़क निर्माण कार्य कांदरू घर से परदेशी घर तक 136 मीटर लागत 4.83 लाख, सी सी सड़क निर्माण कार्य मेन रोड से अजय घर तक 8.27 लाख, सी सी सड़क निर्माण कार्य विकास घर से सुखदेव घर तक लागत 10 लाख रुपए,

केशापुर में सी सी सड़क निर्माण कार्य पटेल घर से खुजा घर तक 5.20 लाख रुपए, सी सी सड़क निर्माण कार्य गुडीपारा से चेतन घर तक 2.60 लाख रुपए,सी सी सड़क निर्माण कार्य तुलु घर से राधी घर तक 2.60 लाख रुपए, एवं परदेशिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए, चिंगपाल में सी सी सड़क निर्माण कार्य नंदू घर से पदम घर तक लागत 10.52 लाख,

बोर खनन कार्य गुचागुडा दुर्गा चौक में लागत 1.33 लाख, छिन्दबहार में सी सी सड़क निर्माण कार्य कमलसाय घर से पदरचेगनी तक लागत 7.80 लाख रुपए, बोर खनन कार्य 1.40 लाख, ककनार में सी सी सड़क निर्माण कार्य होलीभाटा से सोमारू घर तक 5.20 लाख, बोर खनन कार्य डोंगरीपारा आलेख मंदिर के पास 1.33 लाख रुपए एवं कोयनार में बोर खनन कार्य आश्रितपारा पनारागुडा में लागत 1.33 लाख रुपए शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अब शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार एवं पूर्व विधायक पर जमकर हमला करते हुए कहा की आज पूर्व विधायक को विकास याद आ रहा है पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत मद से किए गए विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने आ रहे हैं यदि उन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में विकास किया होता तो जनता उन्हें इतनी बुरी तरह से नकारती नहीं, दरभा क्षेत्र जो भाजपा सरकार में पूरी तरह से उपेक्षित था आज हमारी सरकार इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रही है पूर्व विधायक जनता को बरगलाने का प्रयास ना करें जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, दीनमनी बेसरा, बनीता कौशिक, पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,

जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, विक्की निषाद, गौरव तिवारी, गणेश सोनी, मानसिंह ठाकुर, जयदेव नाग, गागरू राम, कमल साय, चंदरसाय, सरपंच मावलीपदर 2 कुमारी बाई बघेल, सहदेव कश्यप, बुलकू राम, जयराम नाग उप सरपंच, रघु सेठिया, संभू,

अनंत बघेल, सोमारू, संतोष, मानूराम, सुखदेव, सरपंच पदो कश्यप, उप सरपंच अर्जुन सिंह, पूर्व सरपंच मसिया राम, नीलू कश्यप, उप सरपंच जगरनाथ नाग, पूर्व सरपंच गागरू राम नाग, सरपंच श्रीमती मनबती कश्यप, उप सरपंच गंगा राम कोर्राम, सानधर कश्यप,

राजेंद्र त्रिपाठी, शंभूनाथ बेसरा, जानकी नाग, इन्दर कश्यप, चुमन नाग, सरपंच अनिता कश्यप, उप सरपंच फगनू , सुरेश कश्यप, सरपंच तीरथगढ़ श्रीमती माहेश्वरी,उप सरपंच बालसिंह नाग, सोमारूराम कौशिक, शंकर मौर्य, मोहन नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button