कांकेर हादसे के बाद राजधानी में पुलिस अलर्ट, सुबह-सुबह शहर के स्कूलों में दी दबिश, देखिए तस्वीरें…
कांकेर हादसे के बाद राजधानी में पुलिस अलर्ट, सुबह-सुबह शहर के स्कूलों में दी दबिश, देखिए तस्वीरें…
रायपुर : हाल ही में कांकेर में एक हृदय विदारक घटना हुई थी, जो हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. ट्रक और ऑटो की भीषण भिडंत में ऑटो सवार 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी.
वहीं इस घटना में ऑटो चालक सहित एक बच्चा घायल हुआ था, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा. इस हादसे के बाद राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है. क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने वाले स्कूल वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
कांकेर की इस घटना से हर कोई सहम गया था. हर किसी को अपने बच्चे की चिंता सताने लगी थी. बच्चों की सुरक्षा और क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने वाले स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की बात भी सामने आ रही थी.
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर राजधानी के अलग-अलग स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात की गई और आज सुबह से कार्रवाई जारी है.
बता दें कि पुलिस की ये कार्रवाई शनिवार से जारी है, जिसमें शनिवार को 43 आटो चालकों पर कार्रवाई हुई. वहीं आज अब तक 25 से अधिक आटो वालों पर कार्रवाई हो चुकी है.
क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने वालों के खिलाफ पुलिस 2300 रुपए का चालान काट रही है. साथ ही आटो चालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रायपुर परिवहन विभाग को रिपोर्ट भी भेजा जा रहा है.
राजधानी में आज होली क्रॉस कापा, आदर्श स्कूल मोवा, केपीएस डूंडा, दोरनाचार्य स्कूल अमलीडीह,जैन पब्लिक स्कूल,संत ज्ञानेश्वर स्कूल, होली क्रॉस शैलेंद्र नगर,
होली हार्ट्स कबीर नगर, भारत माता स्कूल टाटीबंध, महर्षि विद्या मंदिर, केपीएस सरोना, गुजराती स्कूल,सलेम स्कूल, बालाजी स्कूल, देशबंधु स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, एमजीएम स्कूल,प्रणवानंद एकेडमी, और सचदेवा स्कूल के बाहर कार्रवाई की गई.
पालक भी दें बच्चों का ध्यान : एसएसपी
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कांकेर की घटना निश्चित ही हृदय विदारक थी. इसकी पुनरावित्ती नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पालकों को भी ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने पालकों से कहा कि क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में अपने बच्चों को न भेजें. साथ उनसे अपील भी की है कि इसकी सूचना वो ट्रैफिक विभाग को दें.
एएसपी ने बताया, आटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आटो चालक बच्चों को अपनी बगल की सीट पर भी बिठा लेते हैं, जो काफी जोखिम भरा होता है. इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.