संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से सवर रही है वनांचल क्षेत्र दरभा की तश्वीर……
संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से सवर रही है वनांचल क्षेत्र दरभा की तश्वीर
जगदलपुर / दरभा :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दरभा के 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया
1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए की लागत से होगा कन्या छात्रावास भवन का निर्माण
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की यह वनांचल क्षेत्र दरभा जो पिछले 15 सालों में विकास की मुख्यधारा से कट गया था
आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप पुनः विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है इस क्षेत्र की बालिकाओं को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है
इसके अलावा दरभा क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त हो इसलिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की गई है दरभा ब्लाक मुख्यालय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उन्होंने कहा की यह क्षेत्र वनांचल क्षेत्र है तथा अधिकांश आबादी वनोपज पर आश्रित है
हमारी सरकार वनोपज का समुचित मूल्य दिलाने तथा वनोपज के मुल्य संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है तथा इस ओर लगातार कार्य किया जा रहा है
उन्होंने ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही ना की जाए तथा गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाए
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद उपाध्यक्ष अनंत राम कश्यप, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप विधायक प्रतिनिधि चित्रकोट बलिराम कश्यप,रिका कर्मा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,लेम्पस अध्यक्ष जयदेव नाग,सुखमन कश्यप,
मानसिंह ठाकुर,मनीष बघेल, सहदेव कश्यप, सुमन यादव,रामधर नाग, जितेन्द्र सिंह ठाकुर,माहरू राम नाग,चंदन कश्यप,लाला कर्मा,सोनमति नाग,फुलमती नाग, बबिता नाग, कमलेश नाग,दिलीप नाग, सीताराम नाग,शुशीला यादव, बसंती यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे