छत्तीसगढ

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से स्लरी पाइप लाइन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मिला 34 लाख का मुआवजा……

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से स्लरी पाइप लाइन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मिला 34 लाख का मुआवजा

जगदलपुर :- एनएमडीसी स्लीरी पाइप लाइन प्रोजेक्ट प्रभावित ग्राम पंचायत नियानार एवं पण्डरीपानी के 10 प्रभावितों को मिला चौंतीस लाख सात सौ उन्चास रुपए की मुआवजा राशि

पण्डरीपानी के तीन तथा नियानार के सात प्रभावितों को मिली भूमि मुआवजा राशि

विधायक कार्यालय में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने प्रदान किया मुआवजा राशि का चेक।

ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के गुडडी राम को 2,18,448 रुपए,कोसा को 7,05,981 रुपए, लच्छिन को 3,58,588 रुपए एवं ग्राम पंचायत नियानार के फगनू को 1,82,040 रुपए, प्रदीप मलिक को 1,45,632 रुपए, हीरामनी बघेल को 1,21,360 रुपए, जयमन बघेल को 4,85,440 रुपए, नीलकंठ पटेल को 2,91,264 रुपए, रामेश्वर पटेल को 6,00732 रुपए एवं मोहन चालकी को 2,91,264 रुपए का चेक विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से आज भूमि प्रभावित किसानों को चेक प्रदान किया जा रहा है। हमारी यू पी ए सरकार के समय जो भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया था।

उसके कारण आज छत्तीसगढ़ में किसानों को उनके भूमि के अधिग्रहण का मुआवजा इतना ज्यादा मिल रहा है। उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद किसान पुत्र हैं। किसानों का दुख दर्द समझते हैं। उन्होंनेे प्रभावितों से प्राप्त राशि का उपयोग सही ढंग से करने की अपील भी की।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, ग्राम पंचायत सिडमूड के सरपंच हरिबंधू नाग एवं पंचायत पण्डरीपानी की सरपंच जयती मौर्य समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button