छत्तीसगढ

सूने मकानों से लाखों की चोरी, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार….

सम्यक नाहटा, रायपुर। सुमन कुमार कुल्लू ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 29 मकान नं0 एचआईजी-2/39 नवा रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 17/01/2023 को अपने मकान में ताला लगाकर रायपुर गया था, कि शाम को वापस घर आकर देखा तो सामने दरवाजा का कुंडी टुटा हुआ ताला लटका हुआ

अंदर से दरवाजा का सिटकिनी लगा हुआ था तब पीछे तरफ जाकर देखा तो किचन का दरवाजा खुला हुआ था। प्रार्थी अंदर जाकर देखा तो किचन एवं बाथरूमों में लगे कुल 3 सावर एवं 10 नल जगुआर कंपनी का नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 22/23 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ठाकुर विक्रम सिंह ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया

कि वह सेक्टर 29 नवा रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 05/12/2022 को अपने मकान के दरवाजा को लॉक करके अपने दोस्त के घर रायपुर गया था कि दिनांक 06/12/2022 को रात्रि वापस अपने घर आकर देखा तो दरवाजा का कुण्डी एवं ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा

नोकिया मोबाईल फोन, सैमसंग टेबलेट, नगदी रकम तथा बाथरूमों में लगा 05 नग नल जैगुवार कंपनी का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 34/23 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी राखी निरीक्षक एल.पी.जायसवाल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु

निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के उक्त घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थीं। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विधि के साथ तीनों संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया। चारों से पूछताछ करने पर चारों के द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को कारित के अतिरिक्त राखी क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर स्थित सेक्टर – 29 के एक दर्जन से अधिक मकानों में भी चोरी करना तथा चोरी की नल टोटी एवं शॉवर को अभनपुर निवासी अविनाश सिंह एवं हिमायत अली के पास बिक्री करना बताया गया।

जिस पर घटना में संलिप्त अविनाश सिंह एवं हिमायत अली को भी पकड़ा गया। आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की मोबाईल फोन, टेबलेट, नल टोटी, शॉवर, चोरी के पैसों से क्रय किया गया मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब जप्त कर प्रकरणों में धारा 411, 34 भादवि. जोड़ी जाकर कार्यवाही किया गया।

आरोपी अविनाश सिंह के कब्जे से चोरी की अन्य नल टोटी कीमती लगभग 50,000 ₹ जप्त कर आरोपी अविनाश सिंह के विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार :-

01. अविनाश सिंह पिता स्व. अवधेश सिंह उम्र 29 साल निवासी शनीचरी बाजार अभनपुर रायपुर।

02. हिमायत अली पिता स्व0 फैयाज अली उम्र 35 साल निवासी खान कबाड़ी दुकान अभनपुर रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button