छत्तीसगढ

पनका, गदबा एवं अमनीत समाज को मिलेगा सामाजिक भवन, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया भूमि-पूजन…

पनका, गदबा एवं अमनीत समाज को मिलेगा सामाजिक भवन, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया भूमि-पूजन

जगदलपुर : वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर समाज की महिलाओं ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं अतिथियों के साथ किया पारंपरिक नृत्य तो पुरुषों ने जमकर लगाए ” भूपेश हैं तो भरोसा है ” के नारे

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेजापदर, माड़पाल, खुटपदर एवं कुरंदी 2 में 60 लाख 32 हजार रुपए के सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन, बोरिंग, घाट निर्माण, माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य एवं सी सी सड़क के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया.

जिन कार्यों का भूमि-पूजन किया गया उनमें ग्राम पंचायत भेजापदर में 5.79 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण, माड़पाल में मोती तालाब घाट निर्माण 2 लाख रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ( पनका समाज ) लागत 5.79 लाख एवं सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य लागत 4.88 लाख रुपए ग्राम पंचायत खुटपदर के तलपारा में बोरिंग खनन कार्य लागत 1.33 लाख,

गदबा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 9.20 लाख रुपए एवं कोदई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख इसी तरह ग्राम पंचायत कुरंदी 2 में सी सी सड़क निर्माण कार्य अर्जुन घर से बाजपेई घर तक 200 मीटर लागत 5 लाख रुपए, सी सी सड़क निर्माण कार्य मांहगु घर से माता मंदिर तक 200 मीटर लागत 5 लाख रुपए,

बोरिंग खनन कार्य डोंगरीगुडा चालानपारा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य चिलकुटी ( अमनीत समाज भवन ) लागत 10 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया.

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर समाज को भवन एवं भूमि उपलब्ध कराई गई है.

पनका समाज, गदबा समाज एवं अमनीत समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा कर दिया गया है. अब सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामाजिक भवन उपलब्ध होगा हमारी सरकार हर समाज और हर वर्ग के हितों का ख्याल रख रही है. पूर्ववर्ती सरकार में जहां अपने कार्यकर्ताओं एवं व्यक्तिगत विकास पर जोर दिया गया था आज हम हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं.

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कभी भी किसी भी समाज की सुध नहीं ली पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही हर वर्ग और हर समाज के लिए भवन और भूमि आवंटन की प्रक्रिया आरंभ की गई.

जिसके परिणामस्वरूप आज हर समाज के पास सामाजिक भवन है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार केवल अपने उद्योगपति मित्रों का ही भला चाहती है. जबकि कांग्रेस सरकार हर समाज के लिए भलाई का काम कर रही है. उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की जमकर तारीफ करते हुए कहा की विधायक जी की सक्रियता से आज हर वर्ग खुश हैं.

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, नगर निगम की सभापति कविता साहू, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच नगरनार एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल सीताराम सेठिया पार्षद सुखराम नाग,

वरिष्ठ नेता यशपाल ठाकुर,परमजीत सिंह जशवाल, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, समाजसेवी निर्मल लोढ़ा, अभिषेक नायडू, जनपद सदस्य इंदिरा राव, सूर्य नारायण राव, सरपंच भेजापदर बुधसन नाग,

उप सरपंच पिंकी कश्यप, बुचिया बाबा पदम नाग, सरपंच माड़पाल मंदना नाग, पनका समाज अध्यक्ष राम दास, उपाध्यक्ष बलिराम, विजय दास, धरमू राम कश्यप, सोनाधर महंत, गदबा समाज अध्यक्ष सिरो नाग, माटी पुजारी घासी, सुकलधर नाग, समुन्द नाग, सुंदर राम राई, सुकल धर नाग,

श्यामलाल नाग, रुक्मिणी नेताम, रामबती नेताम, सुकरू, सोभा, लखेश्वर नाग, कमलोचन, सरगीपाल सरपंच चंपा नाग, कुरंदी 2 सरपंच धनमती पुजारी, उप सरपंच धर्मेंद्र कश्यप वरिष्ठ नेता बूटा सिंह पुजारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button