छत्तीसगढ

CG Vyapam PET & PPHT Entrance Exam 2023 : पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी

CG Vyapam PET & PPHT Entrance Exam 2023 : पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी

OFFICE DESK : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर (CG Vyapam) द्वारा पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा रविवार 25 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 पूर्वाह्न 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा-2023 अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है। (CG Vyapam PET & PPHT Entrance Exam 2023)

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के लिए दोनों पालियों हेतु नायब तहसीलदार पटेवा कुसुम प्रधान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इनमें नायब तहसीलदार तुमगांव खीरसागर नाथ बघेल, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिन्हा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक शिक्षा डीएन जांगड़े उड़नदस्ता होंगे।

इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परीक्षा केन्द्र 2301 के लिए मंडल संयोजक महेन्द्र कुमार टंडन, 2302 के लिए जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी तथा उप अभियंता लोक निर्माण रामेश्वर देवांगन को परीक्षा केन्द्र 2303 के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। (CG Vyapam PET & PPHT Entrance Exam 2023)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button