छत्तीसगढ

विधायक चंदन कश्यप ने 5 पंचायत के हितग्राहियों को 254 पट्टा तथा छत्तीसगढ़ आवास योजना के तहत 28v हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्रदान किया।

विधायक चंदन कश्यप ने 5 पंचायत के हितग्राहियों को 254 पट्टा तथा छत्तीसगढ़ आवास योजना के तहत 28v हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्रदान किया।

जगदलपुर : बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत सालेमेटा-1 में रविवार को क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने ग्राम खंडसरा, छुरावंड, सालेमेटा,

खड़का और सोरगांव के 254 लोगों को वनाधिकार पट्टा (किसान पुस्तिका) वितरण किया गया। साथ ही सालेमेटा में तीन नग सीसी रोड लागत 13 लाख काV भूमिपूजन और छत्तीसगढ़ आवास योजना के तहत 28 हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्रदान किया।

कार्यक्रम में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले वनवासीयों जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग हो चाहे पिच्छड़ा वर्ग के हो सब को वन अधिकार पट्टा हमारी कांग्रेस सरकार पात्रता अनुसार दे रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के द्वारा वनाधिकार कानून बनाया था जिसका लाभ छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार दे रही है साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने आवास योजना के तहत सालेमेटा में स्वीकृति प्रथम किश्त की राशि प्रदान किया जिससे अब गरीब परिवार अपना पक्का घर बना सकेंगे।

सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान ने भी सभा‌ को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के यशस्वी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप क्षेत्र में लगातार विकास के लिए काम कर रहे हैं और आज की पट्टा वितरण से किसानों को काफी फायदा होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है और छत्तीसगढ़ सरकार आगामी नवंबर महीने से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करेगी।

इस दौरान अभिषेक बाजपाई,गोपीराम बघेल,अनिल बघेल, हेमचंद,समलूराम, सरपंच फरसूराम एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी,फगनु बघेल सहित काफी संख्या महिलाऐं एवं ग्रामवासी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button