जनसंपर्क छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

Bharat Sankalp Yatra : 01 जनवरी तक 138 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

महासमुंद, 02 जनवरी। Bharat Sankalp Yatra : 16 दिसम्बर से प्रारम्भ हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा 01 जनवरी तक 138 ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है। इन ग्राम पंचायतों में जागरूकता वैन एवं शिविर के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों से मौके पर ही आवेदन लेकर योजना का लाभ दिया गया। जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 143629 ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 3063 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर में शामिल हुए लोगों ने विकसित भारत का संकल्प भी लिया। शिविर में 4608 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित हुए योजनाओं के संबंध में अपने विचार रखे। लाभार्थियों ने उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के संबंध में मिले लाभ को सबके समक्ष साझा किया।

03 जनवरी को 20 ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी है। जिसके तहत 03 जनवरी को जनपद महासमुंद के ग्राम पंचायत जोबा और भोरिंग में सुबह 10 बजे से एवं अछोला और बेलटुकरी में दोपहर 2 बजे से शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह जनपद बागबाहरा के ग्राम पंचायत एम.के. बाहरा और जामली में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत चरौदा और कमरौद में 2 बजे से, जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत बरेकेलखुर्द और नयापाराकला में प्रातः 10 बजे से, ग्राम पंचायत पिलवापाली और मोहंदा में दोपहर 2 बजे से, जनपद बसना के ग्राम पंचायत बडे़टेमरी और बरपेलाडीह में 10 बजे से एवं पौंसरा और गुढ़ियारी में 2 बजे से तथा जनपद सरायपाली के ग्राम पंचायत देवलभाठा और सलडीह में 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत किसड़ी और कसडोल में दोपहर 2 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए जायेंगे और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जायेंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। यात्रा के तहत महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 105 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 116, पिथौरा में 126, बसना में 102 एवं विकासखण्ड सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button