मध्यप्रदेश

MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड ने आज यानी 25 मई गुरुवार को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नतीजे घोषित किए। इस साल एमपी में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 63.29% रहा है। छात्रों में 60.26% रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47% रहा है। वहीं, हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। लड़के 52% सफल रहे। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।

इंदौर के मृदुल पाल ने पूरे राज्य में 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – mpresults.nic.in पर जाएं।
  • एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

टॉपर्स को पुरस्कार

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सरकार इस बार कई पुरस्कार देने की योजना बनाई है। इसमें टॉपर्स लड़कियों को ई स्कूटी लड़कों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button