जनसंपर्क छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

Special Article : छटी अँधियारा, जीवन में आया उजियारा, विकसित भारत संकल्प यात्रा बना सहारा

मोहला, 22 दिसंबर। Special Article : किसी भी नागरिक की जीवन को सुखद और सुखमय बनाने के लिए जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति आवश्यक है। मूलभूत आवश्यकताओं के बिना जीवन को गति देना संभव नहीं है। इसी उद्देश्य के साथ नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने और दैनिक जीवन यापन को सहज बनाने के उद्देश्य से  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन होने से ग्रामीण जन जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस यात्रा का सुचारू रूप से संचालन और क्रियान्वयन होने से अनेकों नागरिकों के जीवन में छाई अंधियारा छट रही है, और जीवन में नया उजियारा का उदय हो रहा है। आज जिले के 8 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। विकास खंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आतरगॉव, चिखली, माहुद-मचांदुर व सोनसायटोला में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत कंदाड़ी एवं हलोरा में, विकास खंड मोहला के ग्राम पंचायत मड़ीयानवाड़वी में एवं सांगली में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहें। शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शिविर में अधिकारीयों ने नागरिगणों की जरूरत, समस्याओं मांगो को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही किया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, आधार अपडेशन, विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पंजीयन किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित  हितग्राहियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से योजना से मिले लाभ और उनके जीवन में आये बदलाव के संबंध में जानकारी दी। एलसीडी प्रोजेक्टर वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीति, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित किया गया। माटी कहे पुकार के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से धरती की सुरक्षा करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने की प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीणजन के लिए कारगार साबित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। मोहला अंतर्गत आयोजित शिविर में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कंचना वाल्दे, मानपुर अंतर्गत आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित नाथ योगी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद हनीश खान, अंबागढ़ चौकी अंतर्गत आयोजित शिविर में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियवंदा रामटेके सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button