16 जून से खुलेंगे स्कूल, 19 से 26 जून तक अभिभावक-शिक्षकों की बैठक
भोपाल। 15 जून को एमपी के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद 16 जून से स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत होगी। तीन चरणों में आयोजित इस अभियान के पहले चरण में 16 जून से स्कूल खुलेंगे और स्कूल प्रबंधन समिति (एमएमडीसी) की बैठक होगी, 17 जून को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं 19 से 26 जून तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। खास बात यह भी है कि सत्र की शुरुआत से ही एम शिक्षामित्र एप के माध्यम से बच्चों की व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। स्कूल खुलने के पहले साफ-सफ ाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शिक्षकों को पांच जून से स्कूल में बुलाकर तैयारियां कराई जा रही हैं। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है
भोपाल में 19 जून से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल
जिले में 19 जून से पहले स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चो के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए है। जिसके अनुसार, भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल अब 19 जून से पूर्व नहीं खोले जाएंगे। हालांकि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षाएं जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 जून से आयोजित की जाएंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कक्षा 5वीं 8वीं की पूरक परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं परीक्षा के एक दिन पहले तक चलेंगी।