धमतरी.
धमतरी में भूत-प्रेत का डर दिखाकर और संतान प्राप्ति के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। अपने आप को बाबा बताने वाले तीन आरोपियों ने 14 लोगों से 11 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी की है। वही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी गरियाबंद निवासी पूरन साहू अपने आप को बाबा बताता था और लोगों को शारीरिक इलाज, घर बंधन, भूत-प्रेत भगाने के नाम पर दैवीय प्रकोप का भय दिखाते थे।
साथ ही जिनकी कोई संतान नहीं होती थी उसे संतान प्राप्ति की गारंटी देता था। इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूल करता था। वहीं जब लोगों को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ तो मगरलोड थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की गई। शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पूरन साहू और उसके सहयोगी मगरलोड निवासी रमाकांत साहू एवं भीष्म कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर तीनों ने ठगी की बीत स्वीकार की। पुलिस की माने तो आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करता था।