जर्मनी से दिल्ली आए बुजुर्ग एनआरआई से धोखाधड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली । दिल्ली कैंट थाना के सुब्रतो पार्क चौकी की पुलिस ने जर्मनी से दिल्ली आए एक एनआरआई के पैसे और पासपोर्ट चोरी कर फरार हुए एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंतोष सिंह के रूप में हुई है। वह दिल्ली के बेगमपुर इलाके का रहने वाला है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वैगन आर गाड़ी समेत एनआरआई का पासपोर्ट और दो हजार यूरो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई की सुबह लगभग सात बजे दिल्ली कैंट थाने की पुलिस को एक एनआरआई के पर्स समेत पासपोर्ट और दो हजार यूरो के चोरी होने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम धौला कुआं पेट्रोल पंप के पास मौके पर पहुंची। पीड़ित 60 वर्षीय एनआरआई अवतार सिंह ने बताया कि वह पिछले 38 वर्षों से जर्मनी में रह रहा है और वह तड़के सुबह लुफ्तांसा एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली लैंड हुआ था। एयरपोर्ट पर सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर वह, वहां से निकला और कुरुक्षेत्र जाने के लिए टैक्सी की तलाश करने लगा। इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया जिसने खुद को टैक्सी ड्राइवर बताया और चार हजार रुपये में कुरुक्षेत्र ले जाने के लिए तैयार हुआ। गाड़ी में लगेज रखने के दौरान उनका मोबाइल नहीं मिल रहा था, जो लगेज में ही कहीं रखा हुआ था। जिस पर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर से उनके मोबाइल पर रिंग करने को कहा। ड्राइवर ने मोबाइल ढूंढने के बहाने उनके लगेज की तलाशी ली और इसी दौरान एक छोटा पर्स जिसमें दो हजार यूरो और उनका पासपोर्ट था उसे चुरा लिया। गाड़ी में बैठने के बाद वह उन्हें महिपालपुर ले गया, जहां उसने उन्हें दूसरी टैक्सी में सवार होने का निर्देश दिया और फिर दूसरी टैक्सी में बिठाकर वह वहां से निकल गया। दूसरी टैक्सी का ड्राइवर अंग्रेज सिंह जब आजादपुर मंडी पहुंचा तो उसने सीएनजी डलवाने के लिए उनसे पैसे मांगे। जिसके बाद उन्हें पर्स के चोरी होने का पता चला। उन्होंने ड्राइवर से जब पैसे न होने की बात कही, तो उनके बीच कहासुनी भी हुई और वह उन्हें वापस धौला कुआं छोड़कर चला गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। एसीपी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन और एसएचओ दिल्ली कैंट की देखरेख में सुब्रतो पार्क चौकी के इंचार्ज एसआई दीपक के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल सुंदर, सूरज एवं अन्य की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपी ड्राइवर और गाड़ी की पहचान की। जिसके बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके घर का पता कर वहां छापेमारी की, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली और वारदात में महज छह घंटो के भीतर ही उसके महिपालपुर इलाके से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के पास से वारदात में प्रयुक्त वैगन आर गाड़ी समेत शिकायतकर्ता एनआरआई के दो हजार यूरो और पासपोर्ट बरामद किया। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।