बिलासपुर। जेल के बंदियों को समुचित पारिश्रमिक दिये जाने की मांग करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने जनहित याचिका दायर की है। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासन को जवाब देने दो सप्ताह का समय दिया है। प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को उनके काम के अनुसार पारिश्रमिक दिये जाने का नियम है। इसके अनुसार उनको प्रतिदिन के हिसाब से 60 रुपए और 75 रुपए तक पारिश्रमिक दिया जाता है। वर्तमान परिस्थतियों में इसे काफी कम बताते हुए भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा कि, वर्षों से बंदियों को यही पारिश्रमिक दिया जा रहा है, जो आज के समय में पर्याप्त नहीं कहा जा सकता। इन्हें कलेक्टर दर पर मेहनताना दिया जाना चाहिए जो बाद में इनके जीवन में काम आ सके। गत दिवस चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान शासन का जवाब प्रस्तुत नहीं हो पाया। कोर्ट ने शासन को जवाब देने दो सप्ताह का समय दिया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
12वीं पास महाठग, 25 हजार की नौकरी छोड़ खोला था दफ्तर……April 20, 2023