छत्तीसगढराज्य

रायपुर जिला कार्यसमिति अजय चंद्राकर से शुरू और अंतिम सत्र बृजमोहन के उद्बोधन के साथ संपन्न

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला की विस्तारित कार्यसमिति बैठक आज रायपुर शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में संपन्न हुई संगठनात्मक दृष्टिकोण से प्रति तिमाही विस्तारित कार्यसमिति का आयोजन राष्ट्रीय , प्रादेशिक , जिला एवं मंडल स्तर पर किया जाता है जिसके अंतर्गत विगत तिमाही की समीक्षा और आगामी तिमाही संगठन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों हेतु विस्तृत चर्चा की जाती है साथ कार्यकर्ताओ को कार्यसमिति के माध्यम से कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन और जनता के बीच भाजपा की पकड़ मजबूत करने के गुर सिखाए जाते हैं विगत दिनों प्रदेश कार्यसमिति के पश्चात रविवार जिला कार्यसमिति संपन्न हुई एवं इसके पश्चात संगठन की अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण इकाई मंडलों की कार्यसमिति बैठकें होनी है ।
आज संपन्न कार्यसमिति की शुरुवात दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम के साथ हुई प्रथम उद्बोधन जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल द्वारा किया उन्होंने कहा की विगत कुछ समय से आप सभी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से रायपुर शहर जिला द्वारा अथक परिश्रम किया गया और जनता से जुड़े मुद्दों के लिए मैदान में उतर कर सीधी लड़ाई लड़ाई लड़ाई लड़ी एवं उसी का प्रतिफल है हमने हालिया संपन्न विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसके लिए आप सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जयंती पटेल के उद्बोधन के पश्चात शोक प्रस्ताव आशु चंद्रवंशी द्वार लाया गया जिसमे विगत कालखंड में जो भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वर्गवास हो गया उन्हे शोक प्रस्ताव में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
अध्यक्षीय उद्बोधन के ठीक पश्चात मुख्य वक्ता के रूप कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओ को संबंधित करते हुए भाजपा की विकास यात्रा और संकल्प पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की विस्तारित कार्यसमिति की आवश्यकता संगठनात्मक संदेश निचली इकाई  तक पहुंचाना होता है ।
सर्वप्रथम आप सभी रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं रायपुर लोकसभा को देश में मैरिट लिस्ट में लाने में आप सभी का भरपूर योगदान रहा , भाजपा अब कैडर बेस पार्टी के साथ साथ मास पार्टी बन गई है जिसके पास जमीनी कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या है हमारा लक्ष्य 51 प्रतिशत मतदान करवाना था जिसमे हम सफल हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरे और जनता ने उनके दूरदर्शिता को पूर्णतः स्वीकार भी किया कहीं यदि कमी रह गई तो वह विभिन्न भ्रमों और द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण हम पूर्ण बहुमत से कुछ ही कदम दूर रह गए ।
परंतु भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र और जनता से किए वादों को कभी नही छोड़ा हमने जो संकल्प लेकर चला था उसी संकल्प की पूर्ति के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं चाहे बात राम मंदिर के भव्य निर्माण की हो , चाहे धारा 370 को खत्म करने की जिसमे हमने एक देश 2 प्रधान , 2 निशान की सोच को धराशाई कर दिया जिसके लिए हमारे पुराधाओ ने अपने प्राणों का बलिदान दिया और हम आज भी उस नारे को बार बार दोहराते हैं जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है ।
हमारे दल ने सदैव लोक हितो को सर्वोपरि रखकर कार्य किया और यही वजह है तमाम भ्रमों और विरोधाभास के बावजूद आज जनता का विश्वास भाजपा के साथ रहा उसकी मूल वजह भाजपा के संकल्पों की आशा अनुरूप पूर्ति है और आप सभी रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ताओं को एक और संकल्प लेना है जो है रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में ऐतिहासिक लीड बरकरार रखना और साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराना आप सभी आज जिला कार्यसमिति में उपस्थित हुए यहां से आप सभी आगामी कार्यक्रमों की रचना किस तरह की हो और संगठन को मजबूत करने हमारा क्या योगदान होना चाहिए इसकी शिक्षा लेकर जायेंगे और निचली इकाई तक संगठन की भविष्य की योजनाओं को पहुंचाएंगे कार्यसमिति बैठकें क्रमानुसार होती है राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक से समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों के प्रस्ताव प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश से जिला एवं जिला से मंडल कार्यसमिति तक पहुंचते हैं और फिर उन सभी कार्य योजनाओं पर ऊपर से लेकर नीचे तक एक साथ क्रियान्वित किया जाता है आप सभी कार्यसमिति बैठक में पहुंचे यह आप सभी के शिक्षा का कार्यक्रम है जहां आप सभी का स्वागत है ।
उसके पश्चात प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव द्वारा नरेंद्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और भाजपा की सरकार बनने की बधाई प्रस्तावना रखी जिसमे उन्होंने कार्यकर्ताओ के संघर्ष को प्रणाम किया एवं इस अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफलता के लिए उपस्थित सभी को पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ को बधाई प्रेषित की ।
राजनीतिक प्रस्ताव जिला महामंत्री सत्यम दुवा द्वारा लाया गया जिसमे उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति प्रस्ताव का समर्थन किया राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व का आभार , नवनिर्मित प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला , पार्टी के लक्ष्य को कार्यकर्ताओ के समक्ष प्रस्तुत किया आगामी समय पर नगरीय निकाय चुनाव हैं जिसको लेकर उन्होंने ओजस्वी होते हुए कहा की अब कार्यकर्ताओं का चुनाव आने वाला है हम सभी को नगर निगम की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाना है और रायपुर नगर निगम में भाजपा का परचम लहराना है अपने राजनीतिक प्रस्ताव में उन्होंने बढ़ते यातायात की समस्या के निवारण हेतु शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव रखा जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
तत्पश्चात रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओ से विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में जनता के बीच कैसे जाएं और अपनी पार्टी का पक्ष किस तरह रखें इन विषय पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की सबसे अंतिम इकाई का लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होता है निगम चुनाव जहां आपके द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन आपके आसपास की जनता द्वारा सीधे तौर पर किया जाता है आपने कितना कार्य जन हितों के लिए किया कितनी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया और जनता की समस्याओं को लेकर कितनी लड़ाई लड़ी इन सब का अवलोकन होता है ,वार्डों में आपको जानने पहचानने वाली जनता ही आपको मतदान करती है ऐसे में आप जितना अधिक जन जुड़ाव रखने वाले रहेंगे सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होगी हमने महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है केंद्र सरकार की महती योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है आप सभी की सहभागिता इन सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जितनी कारगर रही होगी नगरीय निकाय चुनाव में सफलता का प्रतिशत उतना अधिक होगा ।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने लोकसभा चुनाव विश्लेषण पर अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा की विपक्ष के सारे भ्रमों और फैलाए जा रहे झूठ को आप सभी की मेहनत ने विफल करते हुए ऐतिहासिक सफलता अर्जित की जिसके लिए आप सभी भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं ।
रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने संगठनात्मक विषय लेते हुए किए गए कार्यों का विश्लेषण और आगामी संगठनामत्क कार्यक्रमों के विषय पर कार्यकर्ताओ को बिंदुवार दिशानिर्देश दिए ।
अंतिम अभिभाषण रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा दिया गया कार्यसमिति के समापन पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए संबोधन की शुरुवात में उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं को पुनः ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा की आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव है और आप सभी के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है अब जो चुनाव है वह कार्यकर्ताओ का चुनाव है हमे रणनीति तैयार करनी होगी की हमे कैसे इस चुनाव में विजय श्री का परचम लहराए आप सभी को जनता से जुड़े रोजमर्रा की समस्याएं जो नगर निगम से संबंधित हैं उनके निराकरण हेतु सजगता से जनता के साथ जुड़े और निवारण करने का भरसक प्रयास करें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र की जनता को दिलवाएं  और यदि आप जनता की समस्यायों का निवारण करने में समर्थ होते हैं तो जिस प्रकार हमने विधानसभा और लोकसभा में इतिहास गढ़ा है निकाय चुनाव में भी आप निश्चित तौर पर इतिहास गढ़ने में कामयाब होंगे ।
ग्रीन रायपुर बनाने में भाजपा कार्यकर्ता महती भूमिका अदा कर सकते हैं हमारा मंडल सह 50 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है जिसमे हमको अपने क्षेत्र की जनता जैसे महिलाएं , वृद्ध , प्रकृति प्रेमियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को शामिल कर इस योजना को जनभागीदारी का बड़ा आयोजन बनाना है और हमारे शहर को हरा भरा बनाने में महती योगदान दे सकते हैं , पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग रोकने में अपना योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है एक कदम आप बढ़िए स्थानीय नागरिक स्वयं एक कदम आपके साथ बढ़ जायेंगे और आपसे जुड़ जायेंगे ।
राष्ट्रगान जन गण मन के साथ ही आज की जिला कार्यसमिति का सफलता पूर्वक समापन हुआ।
कार्यसमिति हेतु जिला भाजपा कार्यालय में एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई कार्यसमिति में आने वाले सभी नेताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे सराहा जहां विपक्ष की भूमिका में कार्यकर्ताओ के संघर्ष के फोटो के पोस्टर लगाए गए थे ।
जिला कार्यसमिति में मंच संचालन रमेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया आज  आहूत जिला कार्यसमिति बैठक में नंदन जैन, श्रीचंद सुन्दरानी, राजीव अग्रवाल, नन्द कुमार साहू, सच्चिदानंद उपासने, लोकेश कावड़िया, सुभाष तिवारी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, ललित जैसिंघ, अकबर अली, शैलेंद्री परनिया, मनीषा चंद्राकर, सुभाष अग्रवाल, हरीश ठाकुर, संजय तिवारी, अमित मैशेरी, रमेश मिरघानी, अनिल बाघ, तुषार, चौपडा, राहुल राय, वंदना राठौर, विशाल भूरा, राजकुमारी राठी, विक्रम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक, संतोष साहू, अनूप खेलकर, सुनील कुकरेजा, महेश शर्मा, सालिक ठाकुर, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, जीतेन्द्र धुरंदर, रवीन्द्र सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश साहू सहित प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति, जिला मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी व संयोजक सहसंयोजक  एवं समस्त पार्षद उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button