राज्य

बिहार से यूपी और बंगाल पहुंचना हुआ आसान, जानिए किन 5 नए फोर लेन शहरों को जोड़ेगी सड़कें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में बिहार की सड़कें सुधारने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके बाद से प्रदेश में बेहतर सड़क मार्ग बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है. अब राज्य में पांच नए हाईवे के निर्माण का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एएचएआई) जल्द ही इन सड़क मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू कर सकता है. इनके निर्माण से बिहार से यूपी और बिहार से पश्चिम बंगाल की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. आइये जानते हैं कि ये राजमार्ग राज्य के किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेंगे और इनके खुलने की नियत तिथि क्या निर्धारित की गई है?

बिहार में प्रस्तावित 2025 किलोमीटर लंबे इन सभी एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत 165 किमी फोर लेन सड़क का निर्माण होगा. जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इसके निर्माण पर 4615 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिन सड़कों की निविदा हुई है उनमें 139 डब्ल्यू से बुद्धिस्ट सर्किट व अन्य पर्यटन स्थलों को सुगम संपर्कता हासिल होगी. बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया है.

बिहार में प्रस्तावित 5 हाईवे रूट मैप

  • मानिकपुर-साहेबगंद फोरलेन (NH-139 W)
  • साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (NH-139 W)
  • बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन
  • पटना-आरा-सासाराम (NH-119 A) के पैकेज-2 गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड
  • रामनगर-कच्ची दरगाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button