विदेश

GOOGLE डाउन, GMAIL और YOUTUBE भी बंद; तकनीकी दिक्कत ने फिर थामी रफ्तार…

सोमवार को अचानक सर्च इंजन गूगल ने काम करना बंद कर दिया।

दुनियाभर के कई देशों में इस तरह की दिक्कतें सामने आई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जीमेल, यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के भी काम न करने की शिकायत की है।

हालांकि ऑनलाइन आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने तुरंत इस समस्या को पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, 9 बजे के आसपास इस तरह की शिकायतें मिली थी।

अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के कई हिस्सों में लोगों को ऑनलाइन सेवाएं चलाने में दिक्कत महसूस हुई।

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि गूगल, जीमेल और यूट्यूब चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत अमेरिका के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में देखी गई।

इसके अलावा ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को, डलास, बोस्टन और शिकागो में भी कई जगह थोड़े समय के लिए लोग ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा सके।

एक अमेरिकी यूजर CraigMason ने X पर लिखा, “ऑफिस में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, इसका पता लगा रहा हूं। ओह, पता चला कि केवल Google ही डाउन है।”

गूगल आउटेज की कई शिकायतें

अमेरिका में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं के यूज न करने की शिकायत आई। 57% लोगों के सामने गूगल न चलने की दिक्कत थी।

जबकि 31 फीसदी लोगों को कोई भी वेबसाइट चलाने में परेशानी हुई। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों से लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे हाई स्पीड इंटरनेट वाले स्थानों पर भी खराब इंटरनेट की समस्या झेल रहे हैं। ऑफिसों में भी इंटरनेट काम नहीं कर रहा था।

एक यूजर ने कहा कि Google crome काम नहीं कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा, “Google, Google India, google chrome और gmail कुछ नहीं चल रहा है।”

हालांकि कई लोगों ने यह भी लिखा कि कुछ देर दिक्कत होने के बाद उनकी समस्या दूर हो गई। यूके के एक व्यक्ति ने कहा, “यहां यूके में Google सर्च काम नहीं कर रहा है। Google बीच-बीच में बंद हो रहा है।

The post GOOGLE डाउन, GMAIL और YOUTUBE भी बंद; तकनीकी दिक्कत ने फिर थामी रफ्तार… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button