मध्यप्रदेशराज्य

पीएम जन मन योजना के क्रियान्वयन की हकीकत जानने के लिए डोंडका पंचायत पहुंचे राज्यपाल पटेल

उमरिया ।  मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए उमरिया जिले के ग्राम डोंडका पंचायत मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की और उनसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अत्यंत पिछड़ी जाति बैगा के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सबल बनाने के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न घटकों में आवास, उज्ज्वला योजना का लाभ, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, नल जल योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना आदि का लाभ दिया जाता है। उमरिया जिले के ग्राम डोंडका पंचायत में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। बैगा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है, जो उन्होंने खुद राज्यपाल को बताया, जिससे उन्हें प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री जन मन आवास की हितग्राही बाबी बैगा और उनके परिवार ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अपने आवास पर आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार मजदूरी और खेती करके जीवन यापन करता है। वे लोग पहले कच्चे घर में रहते थे, जहां बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। घर में पानी टपकता था और जहरीले जीवों का भय बना रहता था। उन्हें हमेशा चिंता रहती थी कि कब उनका पक्का आवास बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गरीबों की याद की और वे सभी सुविधाएं प्रदान कीं जो आमतौर पर केवल संपन्न परिवारों को मिलती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री जन मन आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, नल जल योजना, और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिल रहा है। अब उनके बेटे और बेटी पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के लिए निशुल्क पुस्तकें, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, गांव से बाहर पढ़ने के लिए साइकिल के साथ ही छात्रवृत्ति का भी लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह, बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, और नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button