छत्तीसगढ
जान जोखिम में डाल नाला पार कर रहे ग्रामीण व यात्री बस…..
जान जोखिम में डाल नाला पार कर रहे ग्रामीण व यात्री बस
सुकमा : सुकमा जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं। दोरनापाल से जगरगुंडा जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।
चिंतलनार क्षेत्र का मुकरम नाला उफान में होने की वजह से पानी पुल के उपर आ गया है, आज मुकरम के उफनते नाले के बिच से सैकड़ो यात्रियों से भरी बस जगरगुंडा से जगदलपुर जाने वाली उफनते नाले से गुजरती हुई नज़र आईं लगातार बारिश के मद्देनज़र रखते हुए सुकमा जिला प्रशासन ने लोगों से उफनते नाले को पार ना करने के निर्देश दिए हैं।