25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना के फार्म
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश चुनाव जैसे – जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी तैयारियों पर जोर भरने लगी है. इसी के तहत लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस योजना के तहत 25 जुलाई से फिर ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। अच्छी बात यह है कि अब इस योजना का लाभ 21 साल तक की युवतियां भी लें सकती हैं।
25 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म
मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवराज सरकार ने बीते दिन एक और बड़ा ऐलान कर दिया था. इसके तहत कहा गया था कि अब लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी उठा सकती हैं, पहले इस योजना का फॉर्म भरने की शुरुआत 23 साल थी, लेकिन इसके दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. बता दें की आने वाली 25 जुलाई से इसका फॉर्म भरा जाएगा.
1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में आ चुकी 2 किश्तें
लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है, उनके खाते में पहली किश्त 10 जून को और दूसरी किश्त 10 जुलाई को आ गई है, अब तीसरी किश्त 10 अगस्त को आएगी। इस योजना में शामिल होने से जो महिलाएं छूट गई है, उनके लिए अब सुनहरा अवसर है, वे अब फार्म भरने में देरी नहीं करें। अन्यथा इसके बाद वे योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
ये दस्तावेज जरूरी
आवेदन करने वाली महिलाओं के पास परिवार की सदस्य आईडी होनी चाहिए. इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है.
- इसके बाद आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है