विशाखापट्टनम से शल्यक्रिया के लिए पशु चिकित्सालय कोंडागाँव लायी गयी बिल्ली…..
विशाखापट्टनम से शल्यक्रिया के लिए पशु चिकित्सालय कोंडागाँव लायी गयी बिल्ली
कोंडागांव :- विशाखापट्टनम निवासी के. Sai अंकिता की बिल्ली का पशु चिकित्सालय कोंडागाँव में शल्यक्रिया द्वारा किया गया।
अंकिता को पशु चिकित्सालय कोंडागाँव की सफल शल्यक्रिया की जानकारी सोशल मिडिया एवं रिश्तेदार माध्यम से प्राप्त हुई थी जिससे प्रभावित होकर उन्होनें अपनी cat की सर्जरी कोंडागाँव में करवाने का निर्णय लिया एवं डॉ से संपर्क कर शल्यक्रिया के लिए तारीख लिया। शल्यक्रिया डॉ ढालेश्वरी एवं डॉ दीपिका सिदार द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
सर्जरी के दौरान गौ कुमारी पशु परिचारक, पल्लवी पटेल पशु परिचारक का सहयोग रहा। उक्त सफल सर्जरी के लिए उपसंचालक शिशिरकांत पांडे ने पूरी टीम को बधाई दी एवं उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में छ.ग. राज्य में सबसे अधिक महिला पशु चिकित्सक जिला कोंडागांव में कार्यरत है
एवं विभाग में पदस्थ सभी पशु चिकित्सकों, ए. वी. एफ. ओ. एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा टीम भावना के साथ किये जा रहे कार्यो की संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर एवं कलेक्टर जिला कोंडागांव द्वारा सराहना की गयी।