छत्तीसगढराज्य

इस्पात मंत्रालय ने भिलाई इस्पात संयंत्र से किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ

भिलाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ राष्ट्र के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक गतिशीलता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएसपी के संयंत्र परिसर, टाउनशिप एवं बीएसपी के अन्य विभागों में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस्पात मंत्रालय ने केन्द्रीय मंत्री (भारी उद्योग एवं इस्पात) एवं सेल चेयरमेन के हाथों श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र से की। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत, केन्द्रीय मंत्री (भारी उद्योग एवं इस्पात) एच डी कुमारस्वामी, सेल चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, लोकसभा सांसद (दुर्ग) विजय बघेल तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में सफाई हेतु श्रमदान किया।

इसके उपरांत माननीय केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी, सेल अध्यक्ष एवं सेल बीएसपी के निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में स्वच्छता शपथ ली। इस वर्ष स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। अत: इस वर्ष "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" के विषय पर आधारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु इस अभियान में नागरिकों, उद्योगों, पीएसयू, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, विकास संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, समस्त जिलों, सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, हाईवे, रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर आदि को शामिल किया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान, स्वच्छता के प्रति एक संशोधित दृष्टिकोण को दैनिक जीवन के मुख्य भाग के रूप में प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष का विषय, 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छताझ् व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। सफाई अभियान का उद्देश्य पूरे देश को संक्रमण मुक्त, स्वच्छ सुन्दर, साफ एवं स्वस्थ वातावरण निर्मित करना है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में आज उत्साह और धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई। आज विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में, केन्द्रीय मंत्री (भारी उद्योग एवं इस्पात) एच डी कुमारस्वामी, सेल चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, लोकसभा सांसद (दुर्ग) विजय बघेल तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। उन्होंने विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और श्रेष्ठ कार्य करने का आग्रह किया।

आज संयंत्र के प्रत्येक विभाग और अनुभागों में भगवान विश्वकर्मा जी की बड़े उमंग व उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई। संयंत्र के विभिन्न स्थानों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डी एन करन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यपालक निदेशकों ने विभिन्न विभागों में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूजा में भाग लिया और अधिकारियों एवं कार्मिकों से मिलकर उन्हें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button