छत्तीसगढराज्य

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में नगर पालिका कर्मचारी कल से हड़ताल पर, रायपुर में जुटेंगे प्रदेशभर के कर्मचारी

कबीरधाम.

कबीरधाम. कवर्धा-छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा नगरीय निकायों में चरणबद्व तरीके से आंदोलन किया जा रहा है जिसके तहत अपनी माँगो को लेकर व संघ के आव्हान पर नगर पालिका के नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी दिनांक 18 सितंबर से 20 सितम्बर तक 3 तीन दिवस तक रायपुर स्थित तुता मैदान में हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल अवधि में निकाय के कार्य बंद रखेंगे इसके बाद भी शासन द्वारा माँगे पूरी नहीं की जाती है तो सभी अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर चले जाएँगे।

माँगो को लेकर होगा प्रदर्शन
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बद्रीराम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ से प्राप्त निर्देश के परिपालन एवं नगरीय निकाय की महासंघ बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार हड़ताल में सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।हड़ताल में जाने की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक व मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू को सौंपा गया है।

ये है प्रमुख माँगे —
0- नगरीय निकायो में प्रत्येक माह 1 तारीख़ वेतन भुगतान ट्रेज़री के माध्यम से हो।
0- नगरीय निकायों में ठेका प्रथा बंद हो व 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण।
0- नगरीय निकाय में अन्य विभाग की भाँति ओल्ड पेंशन लागू हो।
0- नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवारजनो को संभाग स्तर में रिक्त पदो पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करे।
0- संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र किया जावे।
0- छठवें एवम् सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जावे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button